Tisha’s death: बॉलीवुड एक्टर प्रोड्यूसर और टी-सीरीज के को-ओनर कृष्ण कुमार के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का 20 साल की उम्र में निधन हो गया है। तिशा पिछले कुछ सालों से कैंसर जूझ रही थी और तिशा के कैंसर का ट्रीटमेंट जर्मनी में चल रहा था. 18 जुलाई को तिशा ने दुनिया को अलविदा कह दिया। इस घटना के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई।
Tisha’s death: टी-सीरीज ने जारी किया स्टेटमेंट
भारत के सबसे बड़े म्यूजिक लेबल और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया. कंपनी के प्रवक्ता ने स्टेटमेंट में कहा, ‘कृष्ण कुमार की बेटी, तिशा कुमार का एक बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद कल निधन (Tisha’s death) हो गया. ये हमारे परिवार के लिए बहुत मुश्किल समय है और हमारा विनम्र निवेदन है कि परिवार की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए.’
कौन थीं तिशा कुमार?
टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार के छोटे भाई, एक्टर कृष्ण कुमार लोगों को जरूर याद होंगे. उन्होंने अपने जीवन में केवल 5 फिल्मों में ही काम किया, लेकिन 1995 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘बेवफा सनम’ बहुत बड़ी हिट फिल्म थी और इसके गाने बहुत पॉपुलर हुए थे. ‘अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का’ इसी फिल्म का गाना था, जिसमें कृष्ण कुमार बतौर एक्टर थे.
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: एसपी नीरज कुमार जादौन ने दरोगा और कांस्टेबल को किया सस्पेंड
- Hardoi News: हरदोई में 6 एसआई समेत 18 पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत