Hardoi News: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कांग्रेसियों ने शहीद उद्यान में स्थित शहीद स्मारक और अमर जवान स्तम्भ पर पुष्प अर्पित करके शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि कारगिल युद्ध की विजय भारतीय सैन्य इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना है। अत्यंत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों, कठिन भूभाग और कठोर मौसम के बावजूद हमारे बहादुर जवानों ने दुश्मनों को नाकों चने चबवा दिए और अपनी जान की बलि देकर विजय प्राप्त की।
हरदोई के शहीद आबिद खान की वीरता और शहादत को हम नमन करते हैं। इन वीर सैनिकों की शहादत और वीरता सदियों तक याद रखी जाएगी और आने वाली पीढ़ियाँ उनसे प्रेरणा लेंगी। हालांकि, यह खेदजनक है कि हरदोई के कस्बा पाली में स्थित कारगिल शहीद आबिद खान का मजार अब भी छत के लिए तरस रहा है और जमीन की पैमाइश का इंतजार कर रहा है।
527 सैनिकों ने अपने प्राणों की बलि दी
शहर अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी ने कहा कि लगभग 60 दिनों तक चले इस युद्ध में 527 सैनिकों ने अपनी जान की बलि दी और 1400 सैनिक घायल हुए। लेकिन हमारे बहादुर सैनिकों ने दुश्मनों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक त्रिवेणीलाल श्रीवास्तव, देवेंद्र शर्मा, राजेश पाण्डेय,शिव कुमार राठौर, भुवनेश प्रताप सिंह, श्रीप्रकाश मिश्र, महताब अहमद, अशोक सिंह पटेल, आलम अंसारी सहित अन्य साथी भी मौजूद रहे।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: जिला जज, डीएम और एसपी ने संप्रेक्षण गृह का किया औचक निरीक्षण
- Hardoi News: बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारी, क्षेत्र में मचा हड़कंप
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत