Home उत्तर प्रदेश Hardoi: सीएमओ ने किया सघन दस्त नियन्त्रण पखवारा का शुभारम्भ

Hardoi: सीएमओ ने किया सघन दस्त नियन्त्रण पखवारा का शुभारम्भ

हरदोई : जिला महिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 ओम प्रकाश तिवारी ने बुधवार को सघन दस्त नियंत्रण पखवारा का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि हरदोई सहित पूरे प्रदेश में एक से 15 जून तक सघन दस्त नियंत्रण पखवारा (आईडीसीएफ) मनाया जाएगा।

दस्त रोग बच्चों में मृत्यु के प्रमुख कारणों में दूसरे स्थान पर है, जिसका उपचार मौखिक पुनर्जलीकरण घोल (ओआरएस) एवं जिंक की गोली मात्र से किया जा सकता है इससे बाल मृत्यु दर में कमी भी लाई जा सकती है। दस्त रोग का प्रमुख कारण दूषित पेयजल, गंदगी और शौचालय का अभाव तथा पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों का कुपोषित होना है।

WhatsApp Image 2022 06 01 at 5.00.30 PM min
सीएमओ ने किया सघन दस्त नियन्त्रण पखवारा का शुभारम्भ

ओआरएस का घोल बनाने और हाथ धुलने की सही विधि भी बताई जाएगी

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 प्रशांत रंजन ने बताया कि इस पखवारे के दौरान आशा कार्यकर्ता द्वारा उन घरों का भ्रमण किया जाएगा, जहां पांच वर्ष से कम आयु के बच्चे हैं उन घरों में ओआरएस घोल बनाने की विधि का प्रदर्शन किया जाएगा ताकि देखभालकर्ता को ओआरएस घोल बनाने के सही तरीके की जानकारी दी जा सके।

इसके साथ ही लोगों को स्वच्छता विशेषकर हाथों को सही तरीके से धुलने संबंधी जानकारी भी दी जाएगी इसके अलावा आशा कार्यकर्ता द्वारा दस्त के दौरान बच्चों की देखभाल कैसे की जाए, इसके बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही उन सभी घरों में ओआरएस पैकेट का वितरण करेंगी, जहां पांच वर्ष तक की उम्र के बच्चे हैं।


आशा कार्यकर्ता लोगों को इस बारे में भी जागरूक करेंगी कि दस्त के दौरान ओआरएस एवं जिंक की गोली बच्चों को अवश्य दें। दो माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार दस्त बंद हो जाने के बाद जिंक की दवा 14 दिन तक जारी रखें दस्त के दौरान ओआरएस और जिंक की दवा के सेवन से बच्चों में तीव्र सुधार होता है बीमारी के दौरान और बीमारी के बाद भी आयु के अनुसार स्तनपान, ऊपरी आहार और भोजन दें। डा0 रंजन ने कहा यदि ओआरएस और जिंक की दवा देने के बाद भी बच्चे की दस्त न बंद हों तो पास के स्वास्थ्य केंद्र पर बच्चे को लेकर जाएं।

इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुशील कुमार, डा0 दिलीप जयसवाल, जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 विनीता चतुर्वेदी और यूनिसेफ़ की डीएमसी संजु कश्यप उपस्थित रहीं।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

आर्थिक रूप से असमर्थ बंदियों की निशुल्क पैरवी होगी: अपर जिला जज

हरदोई: अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुधाकर दुबे ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज जिला...

जिला हरदोई ने प्रदेश में विकास कार्यों में पहला स्थान हासिल किया, डीएम ने बधाई

हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जनपद की समस्त प्रशासनिक टीम की कड़ी मेहनत का प्रभाव लगातार सामने आ रहा...

बॉलीवुड की इकलौती एक्ट्रेस जिन पर 700 मुकदमे हैं दर्ज, यहाँ तक शाहरुख के साथ फिल्म करने से कर दिया था मना

बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री जिसके ऊपर लगभग 700 मुकदमे दर्ज है जिसने तीनो खान के साथ फिल्म करने से मना कर...

उद्योगपतियों की समस्याओं का निस्तारण तुरंत किया जायेगा: जिलाधिकारी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक हुई। जिलाधिकारी...