Home उत्तर प्रदेश SDM सदर दीक्षा जैन ने हेल्थ केयर जाँच केंद्र एंड अल्ट्रसाउंड सेंटर...

SDM सदर दीक्षा जैन ने हेल्थ केयर जाँच केंद्र एंड अल्ट्रसाउंड सेंटर को किया सील

हरदोई/अहिरोरी: उप जिलाधिकारी सदर दीक्षा जैन ने बताया है कि प्रभारी अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहिरोरी के साथ हेल्थ केयर जाँच केंद्र एंड अल्ट्रसाउंड सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया। एसएचओ कछौना द्वारा जाँच में सहयोग किया गया। मौक़े पर कोई डॉक्टर नहीं मिला।

WhatsApp Image 2022 06 01 at 5.03.53 PM min
SDM सदर दीक्षा जैन ने हेल्थ केयर जाँच केंद्र एंड अल्ट्रसाउंड सेंटर को किया सील

एक व्यक्ति जो अपने आप को डॉक्टर बता रहा था व अल्ट्रसाउंड करता हुआ पाया गया उसकी आईडी चेक करने पर कोई अन्य व्यक्ति निकला। उसने क़बूल किया कि वह सेलरी पर काम करता है और डॉक्टर लखनऊ में रहते हैं। अभिलेखों की जाँच में प्रथम दृष्टया सामने आया कि जो गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रसाउंड रिपोर्ट सीएमओ ऑफ़िस भेजी जाती हैं उनमें मात्र 12-15 मरीज प्रति माह दिखाए जाते हैं जबकि प्रतिदिन 8-10 गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रसाउंड जाँच की जा रही है।

निरीक्षण के दौरान ही 8 गर्भवती महिलाएँ जाँच के लिए आयी हुई मिली। उप जिलाधिकारी ने बताया कि यह पीसीपीएनडीटी ऐक्ट (पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक) का घोर उल्लंघन है। अपने आप को डॉक्टर बताकर लोगों को धोखा देने के साथ साथ पीसीपीएनडीटी से संबंधित क्राइम होने की सम्भावना है।

केंद्र को सील किया गया व विस्तृत जाँच कि लिए अभिलेखों को सीज़ कर दिया गया हैः-दीक्षा जैन

मौक़े पर केंद्र को सील किया गया व विस्तृत जाँच कि लिए अभिलेखों को सीज़ कर दिया गया है। आगे जाँच रिपोर्ट फ़ाइल करके नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

आर्थिक रूप से असमर्थ बंदियों की निशुल्क पैरवी होगी: अपर जिला जज

हरदोई: अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुधाकर दुबे ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज जिला...

जिला हरदोई ने प्रदेश में विकास कार्यों में पहला स्थान हासिल किया, डीएम ने बधाई

हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जनपद की समस्त प्रशासनिक टीम की कड़ी मेहनत का प्रभाव लगातार सामने आ रहा...

बॉलीवुड की इकलौती एक्ट्रेस जिन पर 700 मुकदमे हैं दर्ज, यहाँ तक शाहरुख के साथ फिल्म करने से कर दिया था मना

बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री जिसके ऊपर लगभग 700 मुकदमे दर्ज है जिसने तीनो खान के साथ फिल्म करने से मना कर...

उद्योगपतियों की समस्याओं का निस्तारण तुरंत किया जायेगा: जिलाधिकारी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक हुई। जिलाधिकारी...