हरदोई : लोनार थाना क्षेत्र के चिमना गांव के पास बुधवार रात करीब 8 बजे गुटखा खरीदने को लेकर दुकानदार के बेटे से विवाद हो गया। इस पर दोनों पक्षों में फायरिंग हुई। दुकानदार के बेटे को गोली लगने पर उसके साथियों ने हमलावरों को पीट दिया। इससे दोनों पक्षों से तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है।
लोनार थाना के बिरूवा गांव निवासी दो युवक बाइक से हरदोई की ओर आ रहे थे। रास्ते में शिमला गांव के किनारे एक किराना की दुकान पर खड़े होकर गुटखा खरीदने लगे। इसी बीच दुकानदार के बेटे से विवाद हो गया। आरोप है कि बाइक सवार लोगों ने दुकानदार के बेटे पर तमंचे से गोली चला दी। उसके सिर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
इस पर दुकानदार के बेटे के साथियों ने बाइक सवार दोनों युवकों को पकड़कर जमकर पिटाई की। दोनों की हालत नाजुक हो गई। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। दुकानदार के बेटे व दूसरे पक्ष से जख्मी हुए दोनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखकर लखनऊ रेफर कर दिया है। इंस्पेक्टर इंद्रेश सिंह के मुताबिक तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
- यह भी पढ़ें :
- शिक्षक गुटों के अध्यक्ष समेत 9 लोगों पर FIR दर्ज
- वीडियो मिक्सिंग कलर लैब में लगी आग,लाखों के नुकसान का अनुमान