Homeहरदोई शिक्षक गुटों के अध्यक्ष समेत 9 लोगों पर FIR दर्ज

 शिक्षक गुटों के अध्यक्ष समेत 9 लोगों पर FIR दर्ज

रदोई। विकास भवन में बैठक से बाहर आकर आपस में भिड़े शिक्षकों के दोनों गुटों के अध्यक्ष समेत नौ लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। बेसिक शिक्षा विभाग ने भी दोनों गुटों के पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है।

पुलिस ने एक गुट के जिलाध्यक्ष शिवशंकर पांडेय की तहरीर पर आलोक मिश्रा गुट के दो नामजद और पांच अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की है। जबकि दूसरे गुट के मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर दो लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की है।

बुधवार की शाम करीब पांच बजे सीडीओ की अध्यक्षता में हुई शिक्षा की गुणवत्ता से संबंधित बैठक में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिवशंकर पांडेय गुट और आलोक मिश्रा गुट के पदाधिकारी शामिल होने आए थे। बैठक में शिवशंकर पांडेय गुट ने आलोक मिश्रा गुट को बुलाने पर विरोध जताया था। इस बात पर बैठक में ही दोनों संगठनों के नेताओं में कहासुनी हुई थी।

सीडीओ के हस्तक्षेप के बाद मामला वहां शांत हो गया, लेकिन जैसे ही दोनों गुट बैठक खत्म होने के बाद बाहर निकले तो फिर से कहासुनी शुरू हो गई। बैठक के बाद दोनों गुटों के पदाधिकारी आपस में भिड़ गए। गुरुवार को इस मामले में पुलिस ने शिवशंकर पांडेय की तहरीर पर दूसरे गुट के अध्यक्ष आलोक मिश्रा और मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह के अलावा 5 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कर ली है।

वहीं दूसरे गुट के मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर जिलाध्यक्ष शिवशंकर पांडेय, उनके पुत्र व संगठन उपाध्यक्ष अक्षत पांडेय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शहर कोतवाल बृजेश मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
बीएसए वीपी सिंह ने बताया कि दोनों गुटों के पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना