लखनऊ। अहमदाबाद से लखनऊ आ रही इंडिगो की फ्लाइट में एक एयर होस्टेस ने नशे में धुत तीन यात्रियों पर अश्लील हरकतें और विरोध करने पर धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित एयर होस्टेस ने एयरपोर्ट पहुंचकर इसकी सूचना सहायक प्रबंधक सुरक्षा को दी।
इसके बाद तीनों को सीआइएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया। पकड़े जाते ही लखनऊ एयरपोर्ट पर तीनों ने हंगामा शुरू कर दिया तो उन्हें सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। एयरपोर्ट के सहायक प्रबंधक सुरक्षा की तहरीर पर तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है
दरअसल, अहमदाबाद से शनिवार को लखनऊ आ रही इंडिगो की फ्लाइट में तैनात एयर होस्टेस से तीन यात्रियों ने अश्लीलता की। उसे अपशब्द भी कहने लगे। जब एयर होस्टेस ने विरोध किया तो उसे धमकी भी मिलनी शुरू हो गई।
कर्मचारी की शिकायत पर चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर जब तीनों उतरे तो सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। एयरपोर्ट के सुरक्षा प्रबंधक की तहरीर पर सरोजनीनगर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि तीनों गोमतीनगर के रहने वाले हैं।
- यह भी पढ़ें :
- मुख्यमंत्री योगी ने रामनवमी पर कन्याओं को करवाया भोजन, परंपरागत तरीके से की पूजा-अर्चना
- मामूली विवाद में घर में चलाए ईँट पत्थर, वाहनों में की तोड़फोड़
- छापेमारी अभियान में 45 लोग बिजली चोरी करते मिले,एफआइआर दर्ज
- भीषण सड़क हादसा : ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से 3 लोगों की मौत