Lucknow News: सुबेहा थाना क्षेत्र के मेहंदिया गांव में सोमवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के बाहर हुसैनपुर मार्ग पर स्थित घर के आंगन में चारपाई पर सो रहे 70 वर्षीय दयाराम पर अचानक 10 से ज्यादा आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया।
कुत्तों ने उन्हें चारपाई से गिराकर घसीटा और बुरी तरह नोच डाला। बुजुर्ग की चीख-पुकार सुनकर बेटी जागेश्वरी और बेटा निर्मल मौके पर पहुंचे और किसी तरह कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया। गंभीर हालत में उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल और बाद में लखनऊ के लोहिया अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
दयाराम की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। उनके पोते रोते हुए बार-बार यही कह रहे थे— “अब किसे बाबा कहकर पुकारेंगे हम…” यह सुनकर मौके पर मौजूद हर किसी की आंखें भर आईं।
Latest Lucknow News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Lucknow News: लखनऊ के 9 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी
- Lucknow News: बिना अनुमति ड्रोन उड़ाया तो लग सकता है NSA
दयाराम की पत्नी का निधन पहले ही हो चुका है। अब उनके पीछे तीन बेटे और एक बेटी हैं। परिवार गहरे सदमे में है।
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। लोग लाठियां-डंडे लेकर आवारा कुत्तों की तलाश में जुट गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि प्रशासन ने पहले से कार्रवाई की होती तो यह हादसा टाला जा सकता था।
गांव की गलियों में अब सन्नाटा पसरा है। लोग दयाराम को याद करते हुए कह रहे हैं— “वे बहुत नेकदिल इंसान थे… मौत भी कितनी दर्दनाक मिली।”