Homeउत्तर प्रदेशMP-MLA कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को हत्या के प्रयास के मामले में...

MP-MLA कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को हत्या के प्रयास के मामले में किया दोष मुक्त

सलाखों में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को एक मुकदमे में बड़ी राहत मिली है। गाजीपुर की MP-MLA कोर्ट ने हत्या के प्रयास के मामले में मुख्तार अंसारी को दोष मुक्त कर बरी कर दिया। गाजीपुर के मुहम्मदाबाद कोतवाली में मुख्तार पर यह मुकदमा 2009 में दर्ज हुआ था। इस मामले में मुख्तार अंसारी राहत भले ही मिल गयी हो लेकिन इसके बाद भी अभी जेल से निकलना संभव नहीं होगा।

MP-MLA कोर्ट के अपर सत्र न्यायाधीश दुर्गेश की अदालत में मुख्तार अंसारी के खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले में बहस पूरी कर ली गई थी। 17 मई को फैसले के लिए तारीख निर्धारित की गई थी। जिसका फैसला आ गया और उन्हें बरी कर दिया गया.

इधर, MP-MLA कोर्ट ने गैंगस्टर केस में भी भी सुनवाई को पूरी कर ली है। मुख्तार अंसारी की ओर उनके वकील ने अपना पक्ष रखा गया है। इस मामले में 20 मई की तारीख निर्धारित की गई है। मालूम हो कि मुहम्मदाबाद के मीर हसन के हत्या के प्रयास में  कोर्ट ने फैसला सुनाया है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना