Homeहरदोईआग का तांडव, कई घरों की गृहस्थी जलकर राख

आग का तांडव, कई घरों की गृहस्थी जलकर राख

बिलग्राम/हरदोई: बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के जरैला गाँव के रहने वाले चरन सिंह के घर में अज्ञात कारणों से दोपहर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पास के कमलेश, भूप सिंह,अमित कुमार,गौरी शंकर,गंगा देवी,सुनील कुमार और महेंद्र पाल के घर को चपेट में ले लिया. तेज विकराल लपटों को ग्रामीणों ने बुझाने का भरकस प्रयास किया लेकिन विकराल लपटों पर काबू नहीं पा सके। 

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने गाँव वालों की मदद से आग पर काबू पाया है। मिली जानकारी के अनुसार कमलेश, चरन सिंह, भूप सिंह,अमित कुमार, गौरीशंकर, श्रीमती गंगादेवी, सुनील कुमार, महेंद्र पाल के घर और घर में = जेवरात व कपड़े व नगदी जलकर राख हो गए हैं।

ग्रामीण लाखों के नुक्सान का अनुमान लगा रहे है. मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल ने पहुंचकर आग से हुए नुकसान का आंकलन किया।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना