Homeउत्तर प्रदेश नवनीत सहगल अपर मुख्य सचिव पद से हटाए गए, अमित मोहन प्रसाद...

 नवनीत सहगल अपर मुख्य सचिव पद से हटाए गए, अमित मोहन प्रसाद बने नए ACS

लखनऊ: योगी सरकार ने बुधवार शाम को प्रशासनिक अमले में बड़ा फेरबदल किया है। एसीएस नवनीत सहगल को अपर मुख्य सचिव के पद से हटा दिया गया है। नवनीत सहगल को अब खेलकूद विभाग में तैनात कर दिया गया है। केंद्र सरकार से प्रतिनियुक्ति के बाद लौटे पार्थसारथी सेन शर्मा को प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ बनाया गया है।

बुधवार रात जारी अधिसूचना के अनुसार, अमित मोहन प्रसाद को अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। हिमांशू कुमार को ग्राम्य विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग का मुख्य सचिव बनाया गया है। वे अभी समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण व मुस्लिम वक्फ बोर्ड के मुख्य सचिव थे। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पद पर नवनीत को हटाकर वरिष्ठ आईएएस संजय प्रसाद को तैनात किया गया है।

इससे पहले बुधवार को अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी आखिरकार सेवानिवृत्त हो गए। उप्र. एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) समेत उनके सभी विभागों का कार्यभार प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री व सूचना संजय प्रसाद को सौंपा गया है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना