होमहरदोईपूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा, कूड़ेदान खरीद घोटाले में जिम्मेदार बचाए...

पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा, कूड़ेदान खरीद घोटाले में जिम्मेदार बचाए गए और ग्राम प्रधानों को फंसाया गया

spot_img

हरदोई। पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने अपने निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि कूड़ेदान खरीद घोटाले में जिम्मेदार बचाए गए हैं। ग्राम प्रधानों को फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि असली दोषी तत्कालीन डीपीआरओ और अधिकारी हैं। जिसके इशारे पर दबाव बनवाकर प्रधानों से चेक कटवाए गए थे।

पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा शासन चाहे तो प्रधान, सरकारी गवाह बन जाएंगे। प्रधानों के बयान लिए जाएं और जांच पड़ताल हो तो पूरे घोटाले का सच सामने आ जाएगा। एसआईटी को चाहिए कि घोटाले में शामिल बड़ी मछलियों के चेहरे व नाम सामने लाए।

आपको बताते चलें कि हरदोई जनपद के टड़ियावां, बावन, सुरसा व भरावन ब्लॉकों में डस्टबिन आपूर्ति में बड़ी धांधली हुई थी। खरीद घोटाले में 141 तत्कालीन ग्राम प्रधानों व 41 ग्राम पंचायत सचिवों को नामजद किया गया है।

इस मामले में पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि लखनऊ में बैठे राजनीतिक आकाओं के दबाव में तत्कालीन डीपीआरओ में बिना किसी अनुमति के मौखिक रूप से डस्टबिन की खरीदारी कराई। बाजार मूल्य से बहुत ज्यादा कीमत वसूली गई। इस मामले में प्रधानों का कोई दोष नहीं है।

पूर्व सांसद ने कहा कि इस प्रकरण को अब मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाएंगे। ताकि असली दोषी जेल जाएं और निर्दोष बच जाएं।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें