होमउत्तर प्रदेशRajya Sabha Election: भाजपा ने घोषित किए राज्यसभा के 6 उम्मीदवार, जाने...

Rajya Sabha Election: भाजपा ने घोषित किए राज्यसभा के 6 उम्मीदवार, जाने किसे मिला टिकट ?

spot_img

उत्तर प्रदेश से राज्यसभा भेजे जाने वाले छह प्रत्याशियों के नाम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हाईकमान ने घोषित कर दिया है। रविवार को जारी प्रत्याशियों की सूची में डा लक्ष्मीकांत बाजपेयी और डा. राधामोहन दास अग्रवाल समेत छह नाम शामिल हैं। भाजपा दो महिलाओं को भी यूपी से राज्यसभा भेज रही है। यूपी कोटे की राज्यसभा की 11 सीटें रिक्त हो रही हैं।

भारतीय जनता पार्टी पिछले दिनों कोर कमेटी की बैठक में 20 से अधिक नामों का पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को भेज चुकी है। फिर उसमें क्षेत्रीय-जातीय समीकरणों के आधार पर कुछ नाम और जोड़ दिए गए थे। रविवार को जारी सूची में डा लक्ष्मीकांत बाजपेयी और डा. राधामोहन दास अग्रवाल के अलावा सुरेन्द्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह और संगीता यादव के नाम शामिल हैं। 

admin

उत्तर प्रदेश से राज्य सभा के लिए भारतीय जनता पार्टी की आठ सीटों पर जीत तय है। फिलहाल पार्टी ने छह प्रत्याशियों की सूची जारी की है। बाकी दो और प्रत्याशियों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी, जिसमें भाजपा अपने सहयोगी दलों को राज्य सभा का टिकट दे सकती है। 

विधानसभा चुनाव में डा. राधामोहन दास अग्रवाल का टिकट कट गया था। उनकी गोरखपुर सदर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़कर जीते थे। ऐसे में डा. राधामोहन को राज्यसभा में समायोजित किया गया है। लोकसभा चुनाव में ब्राह्मणों को साधे रखने के लिए पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी को भी राज्यसभा का टिकट दिया है। वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हैं। हमीरपुर निवासी राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष बाबूराम निषाद को भी राज्य सभा भेजा जा रहा है।

उत्तर प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया चल रही है। इस चुनाव के लिए मतदान 10 जून को होगा। प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में सपा गठबंधन के 125 सदस्य हैं। एक सीट के लिए 34 विधायकों का कोटा चाहिए। ऐसे में सपा आसानी से तीन प्रत्याशियों को राज्यसभा भेज सकती है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें