होमउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहा कोरोना वायरस का खतरा

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहा कोरोना वायरस का खतरा

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। मार्च के पहले तीन हफ्तों के दौरान सूबे में Corona के मामले बढ़कर पौने छह गुना हो गए हैं। प्रतिशत के तौर पर देखा जाए तो पहली से 21 जनवरी तक कोरोना के मामलों में 470 फीसद की वृद्धि हुई है। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमित 496 नए मरीज मिले। लिहाजा प्रदेश में कोरोना के सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 3,036 हो गई है।

हरदोई : 14 साल पहले घर छोड़ा, लौटा तो लग्जरी कार और ट्रकों का मालिक बनकर  

बीती एक मार्च को प्रदेश में 87 रोगी मिले थे। उस समय लग रहा था कि संक्रमण की रफ्तार सुस्त हो गई है, लेकिन बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण का ग्राफ फिर उठने लगा है। बीती 14 मार्च को सूबे में कोविड संक्रमित 178 मरीज मिले थे।

हरदोई और मलिहाबाद के बीच हुई स्पेशल ट्रेन पर ‘‘जहां 4 यार’’ की शूटिंग

15 मार्च को यह संख्या बढ़कर 151, 16 मार्च को 228, 17 मार्च को 261, 18 मार्च को 321, 19 मार्च को 393, 20 मार्च को 442 और रविवार यानी 21 मार्च को 496 हो गई। बीती 16 जनवरी के बाद यह किसी एक दिन में पाए गए Corona मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। 16 जनवरी को प्रदेश में Corona के 533 नए मरीज मिले थे।

हरदोई : ओम शिव त्रिपाठी ने JAM ऑल इंडिया रैंक 326 हासिल कर जिले का बढाया मान

बीते 24 घंटे में प्रदेश में Corona संक्रमित सर्वाधिक 141 मरीज लखनऊ में मिले। बीते कुछ दिनों से Corona संक्रमण की रफ्तार फिर बढऩे से अब लखनऊ में कोविड के 659 मामले हो गए हैं। राजधानी के अलावा वाराणसी में 32, प्रयागराज में 30, गाजियाबाद में 28, झांसी में 17, कानपुर नगर में 16, चंदौली में 15, सहारनपुर में 14 नए मरीज मिले। 

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें: देश और प्रदेश की लेटेस्ट ख़बरों के लिए अभी डाउनलोड करें HDI Bharat News App

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें