UP News:उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पुलिस ने नकली नोटों के बड़े अंतरराष्ट्रीय रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में मोहम्मद रफीक खान उर्फ बबलू समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, रफीक खान उर्फ बबलू इस गिरोह का सरगना था और उसने नेपाल, उत्तर प्रदेश और बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में जाली नोटों का जाल बिछाया हुआ था।
गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में नौशाद खान भी शामिल है, जो समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष बताया जा रहा है। इस गिरोह से पुलिस ने कुल 5.62 लाख रुपये के जाली नोट, 1.10 लाख रुपये के असली नोट, तीन हजार नेपाली मुद्रा, 10 देसी तमंचे, 4 सुतली बम, 2 नेपाली सिम और 26 फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं।
कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि नकली नोटों के इस गिरोह पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी और आखिरकार बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बताया कि गिरोह नेपाल और भारत के बीच सक्रिय था और नेपाल की मुद्रा भी इनके पास से मिली है।
पुलिस के अनुसार, बिहार के सिवान से जितेंद्र यादव, गोपालगंज से मनीष कुमार और कमरुद्दीन समेत चार अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस ने उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस गिरोह से जुड़े सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया गया है।
गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में औरंगजेब, मोहम्मद रफी, परवेज इलाही उर्फ कौसर अफरीदी, शेख जमालुद्दीन, नियाजउद्दीन उर्फ मुन्ना, रेहान खान उर्फ सद्दाम, हाशिम खान और सिराज हशमती के नाम शामिल हैं। पुलिस इस मामले की और गहराई से जांच कर रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जा सके।
Latest UP News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: 23 सितम्बर को होगी सोलर पंप बुकिंग की पुष्टि: डॉ. नंद किशोर
- Hardoi News: पिता से पैसे ऐंठने के लिए बेटे ने रची फर्जी लूट की कहानी
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स