Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में टडियावां थाना पुलिस और स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने 2 शातिर भैंस चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से नगदी, एक पिकअप डाला और अवैध हथियार भी बरामद किए गए।
बता दें 28.08.2024 को बिमला देवी, पत्नी बीरेन्द्र कुमार, निवासी मामपुर मजरा आदमपुर, ने टडियावां थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर के बाहर बंधी भैंस को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। इस घटना के आधार पर थाना टडियावां में मामला दर्ज किया गयाथा।
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाट और टडियावां पुलिस की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अभियुक्त सीतापुर से हरिहरपुर की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने उन्हें बर्रा बैरियर चेकिंग पर रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने तेजी से पिकअप डाला लेकर भागने की कोशिश की।
पुलिस ने सेखौरा गांव के निकट घेराबंदी की, जिसके बाद अभियुक्त पिकअप डाला से उतरकर भागने लगे। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों, सईद बंजारा उर्फ सईदा उर्फ जुम्मी पुत्र चांद खां निवासी ककरहा, निगोही, जनपद शाहजहांपुर और बब्बन पुत्र सरपु निवासी सहजनिया, पसगवां, लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 21,500 रुपये नकद, 3 मोबाइल फोन, एक पिकअप डाला, 2 अवैध तमंचा और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। भागने के प्रयास में दोनों अभियुक्त गिरकर घायल हो गए।
सईद बंजारा का है आपराधिक इतिहास
सईद बंजारा का आपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा है। उस पर विभिन्न थानों में कई गंभीर धाराओं के अंतर्गत मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं। शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी और सीतापुर के कई थानों में उसके खिलाफ कुल 25 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में प्रमुख रूप से थाना टडियावां और स्वाट टीम के अधिकारी शामिल थे। अभियुक्तों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही जारी है, और पुलिस इनसे जुड़े अन्य अपराधों की जांच भी कर रही है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: 23 सितम्बर को होगी सोलर पंप बुकिंग की पुष्टि: डॉ. नंद किशोर
- Hardoi News: पिता से पैसे ऐंठने के लिए बेटे ने रची फर्जी लूट की कहानी
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स