Homeउत्तर प्रदेशसुल्तानपुर डकैती कांड में शामिल 1 लाख का इनामी बदमाश अनुज एनकाउंटर...

सुल्तानपुर डकैती कांड में शामिल 1 लाख का इनामी बदमाश अनुज एनकाउंटर में ढेर

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में ज्वेलर्स की दुकान में डकैती के मामले में एक और आरोपी बदमाश को एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया है। लखनऊ एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश अनुज प्रताप सिंह को उन्नाव जिले में हुई मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया। मुठभेड़ के समय अनुज का एक साथी भागने में सफल रहा।

मिली जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र के अचलगंज-कोल्हुआ मार्ग पर सोमवार सुबह हुई, जो उन्नाव-रायबरेली हाईवे से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। इस दौरान अनुज प्रताप सिंह घायल हो गया।



घायल बदमाश को तत्काल 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया। अनुज प्रताप सिंह अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के जनापुर गांव का रहने वाला था।

मिली जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर में हुई आभूषण दुकान डकैती के मुख्य आरोपी अनुज प्रताप सिंह के साथ यह मुठभेड़ हुई। अपर पुलिस महानिदेशक (एसटीएफ एवं कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि एसटीएफ की टीम ने इस मुठभेड़ में शामिल एक बदमाश को मार गिराया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा।

5 सितंबर को मंगेश यादव का हुआ था एनकाउंटर

यह मुठभेड़ सुल्तानपुर शहर के ठठेरी बाजार में 28 अगस्त को भारत ज्वेलर्स की दुकान में हुई डकैती से जुड़ी है, जहां से करीब डेढ़ करोड़ रुपये के आभूषण लूटे गए थे। इस मामले में एसटीएफ ने 5 सितंबर को एक अन्य आरोपी मंगेश यादव को भी मुठभेड़ में मार गिराया था।

इस घटना के बाद राजनीतिक विवाद छिड़ गया था, जिसमें समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मुठभेड़ को फर्जी करार दिया था। फिलहाल, फोरेंसिक टीम और अचलगंज पुलिस मामले की जांच और कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें