HomeहरदोईHardoi News: 3 लुटेरे गिरफ्तार, अवैध हथियार और लूट का सामान बरामद

Hardoi News: 3 लुटेरे गिरफ्तार, अवैध हथियार और लूट का सामान बरामद

Hardoi News: जनपद हरदोई की टडियावां थाना पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने मिलकर तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इन लुटेरों के पास से लूट का सामान, दो मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।

दिनांक 15 सितंबर 2024 को वादी अंबेडकर पुत्र रामचरण, निवासी ग्राम बजानी पुरवा, अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से ससुराल ग्राम ओधरा जा रहे थे। इसी दौरान लिलवल रोड पर गढ़ी मोड़ पुलिया के पास तीन अज्ञात व्यक्तियों ने मोटरसाइकिल से उनका पीछा करते हुए उन्हें रोका।

डरा-धमकाकर इन बदमाशों ने वादी से 15,000 रुपए, एक मोबाइल फोन और उनकी पत्नी द्वारा पहने गए आभूषण छीन लिए। इस घटना के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना टडियावां में मामला दर्ज किया गया।

घटना के बाद उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और तुरंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें तैनात कीं। स्वाट और टडियावां पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त इटौली तिराहे की ओर आ रहे हैं। घेराबंदी के दौरान, अभियुक्तों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और वे गिर पड़े।

मौके पर मौजूद पुलिस ने तीनों अभियुक्तों – सुलेमान पुत्र अली मोहम्मद, निवासी भक्तबनपुरवा, थाना पिहानी, सहीम पुत्र रियासत, निवासी उजागर, थाना पिहानी और अन्सार पुत्र वाले, निवासी मुजहा, थाना मझिला, को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का सामान, दो मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा, और 315 बोर के तीन जिंदा कारतूस, एक जोड़ी पायल, एक मेकअप किट, दो मोबाइल फोन और 1200 रुपए नगद बरामद किए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुलेमान और अन्सार भागने की कोशिश में घायल हो गया।

इस सफल गिरफ्तारी में टडियावां थाना और स्वाट/सर्विलांस टीम के कई पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिनमें प्र0नि0 अशोक कुमार सिंह, नि0 ओमप्रकाश सरोज, उ0नि0 नरेंद्र प्रसाद दुबे, और अन्य अधिकारी शामिल हैं। स्वाट टीम के प्र0नि0 बृजेश कुमार मिश्रा और उ0नि0 संतोष सिंह की भी इस अभियान में अहम भूमिका रही।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना