HomeहरदोईHardoi News: आपत्तिजनक रील बनाने वाले 5 युवक गिरफ्तार

Hardoi News: आपत्तिजनक रील बनाने वाले 5 युवक गिरफ्तार

Hardoi News: कोतवाली शहर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक विवादास्पद वीडियो के संबंध में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। यह वीडियो 21 सितंबर 2024 को सिनेमा चौराहे से जिला चिकित्सालय जाने वाले मार्ग पर कुछ युवकों द्वारा आपत्तिजनक रील बनाने का था, जिसमें ये युवक सड़क पर बैठकर हुड़दंगबाजी कर रहे थे।

पुलिस अधीक्षक, नीरज कुमार जादौन ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कोतवाली शहर और यातायात पुलिस को आरोपित युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके तहत कोतवाली शहर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस मामले में संलिप्त पांच युवकों प्रियांशु पुत्र सुरेन्द पाल, युवराज वर्मा पुत्र मुनेश्वर दयाल,मोहित पुत्र रामप्रताप,विक्रान्त पुत्र राधे, रजनीश पुत्र लालचन्द्र,निवासी ग्राम वेरिहाना चांद बेहटा को गिरफ्तार किया, साथ ही उनके द्वारा उपयोग की गई दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं।

इस घटना में एक बाल अपचारी को भी उसके परिजनों को बुलाकर आवश्यक हिदायत देकर छोड़ दिया गया। पुलिस ने सभी संबंधित युवकों के खिलाफ आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की है।

वहीं पुलिस ने सभी से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी विधि-विरुद्ध कार्य में संलग्न न हों, अन्यथा संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना