Hardoi News: हरदोई जिले हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के ललुआमऊ गांव में एक युवक की तालाब में डूबाकर हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना 15 दिन पहले की है, जब राजीव उर्फ रिंकू पुत्र सुरेश, निवासी ललुआमऊ, की हत्या उसके दोस्तों द्वारा तालाब में डुबोकर कर दी गई थी।
मृतक राजीव उर्फ रिंकू को गांव के ही तीन युवकों ने 6 सितंबर 2024 को अपने साथ ले जाकर पहले शराब पिलाई, फिर पांडेपुरवा गांव के पास स्थित एक तालाब में डुबोकर उसकी हत्या कर दी। स्थानीय पुलिस को 6 सितंबर को तालाब में एक अज्ञात शव मिला था, जिसकी पहचान बाद में राजीव उर्फ रिंकू के रूप में की गई।
शव की शिनाख्त के बाद मृतक के पिता सुरेश ने गांव के चमन और उसके दो साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चमन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इससे पहले, पुलिस ने इस मामले में एक अन्य आरोपी इंस्पेक्टर यादव को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: 3 लुटेरे गिरफ्तार, अवैध हथियार और लूट का सामान बरामद
- Hardoi News: पिता से पैसे ऐंठने के लिए बेटे ने रची फर्जी लूट की कहानी
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स