UP News: उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है। सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि यदि किसी वाहन का बार-बार चालान कटता है, तो संबंधित वाहन मालिक का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी ने सड़क हादसों को रोकने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को व्यापक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
सड़क सुरक्षा पर जोर: बढ़ाई जाएगी जागरूकता
सीएम योगी ने निर्देश दिया कि 6 से 10 जनवरी के बीच सभी स्कूल-कॉलेजों में सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। सड़क सुरक्षा माह केवल लखनऊ तक सीमित न रहकर प्रदेश के सभी 75 जिलों में सुचारू रूप से संपन्न किया जाए।
मुख्यमंत्री ने तेज रफ्तार, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट और 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के वाहन चलाने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह केवल उनके लिए ही नहीं, बल्कि अन्य लोगों के लिए भी खतरा है। इसके लिए नाबालिगों को वाहन चलाने से रोकने और ई-रिक्शा जैसे वाहनों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को सुचारू बनाने का निर्देश दिया।
महाकुंभ के लिए विशेष यातायात व्यवस्था
प्रयागराज महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए सीएम ने यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पीआरडी और होमगार्ड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारियों को 5 जनवरी तक सड़क सुरक्षा समितियों की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया, ताकि दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ठोस कदम उठाए जा सकें।
UP News: हर साल 23-25 हजार मौतें
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क हादसों में होने वाली हजारों मौतें जागरूकता की कमी का परिणाम हैं। ओवरलोडिंग, एक्सप्रेसवे और हाईवे पर खड़े लोडेड वाहनों को दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बताते हुए उन्होंने इन्हें हटाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया।
लाइसेंस रद्द करने की सख्त कार्रवाई
बार-बार चालान कटने वाले वाहनों के लाइसेंस और परमिट रद्द करने की प्रक्रिया को फास्टैग से जोड़ने की योजना बनाई गई है। साथ ही, सड़क सुरक्षा के नियमों को लागू करने और जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रदेशभर में होर्डिंग्स लगाने और रोड सेफ्टी क्लब शुरू करने के निर्देश दिए गए।
इस बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, और अन्य विभागों के अधिकारी शामिल रहे। सीएम योगी ने सभी विभागों से समन्वय बनाकर सड़क सुरक्षा पर प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- UP News: 17.84 लाख रुपये का घोटाला उजागर
- UP News: चकबंदी विवाद को लेकर डीएम और किसान..
- UP News: ज्वैलर्स की दुकान में में चोरी करने …