Homeउत्तर प्रदेशUP News: 13 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, जानें किसे कहां मिली पोस्टिंग

UP News: 13 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, जानें किसे कहां मिली पोस्टिंग

UP News: उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। 13 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। IAS विपिन कुमार जैन को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के विशेष सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है। विपिन वर्तमान में यूपी भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सचिव पद पर सेवाएं दे रहे थे।

IAS जगदीश को उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन का अपर प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्ति दी गई है। आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें : corona: अमिताभ बच्चन हुए कोरोना पॉजिटिव

शैलेश कुमार को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष और जुनैद अहमद को मुख्य विकास अधिकारी झांसी, प्रतीक्षारत आईएएस (IAS) निशा को यूपी भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है। आलोक कुमार को यूपी लोकसेवा आयोग प्रयागराज का सचिव, गुंजन द्विवेदी को मुख्य विकास अधिकारी कुशीनगर, अनुराज जैन को मुख्य विकास अधिकारी अम्बेडकरनगर बनाया गया है। 

फिरोजाबाद जिले के CDO चर्चित गौड़ को आगरा विकास प्रधिकरण का नया उपाध्यक्ष और दीक्षा जैन को CDO फिरोजाबाद बनाया गया है। आईएएस मधुसूदन नागराज हुलगी को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा का विशेष सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है। 

खेमपाल सिंह, सचिव लोक सेवा आयोग यूपी प्रयागराज के पद पर किया गया ट्रांसफर निरस्त किया गया है और उन्हें यथावत बनाये रखा गया है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना