Homeउत्तर प्रदेशWeather News: यूपी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 48 घंटे...

Weather News: यूपी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 48 घंटे तक बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

Weather News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए प्रदेश के लगभग 50 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में तेज हवाओं और बादलों की आवाजाही के बीच रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है।

राजधानी लखनऊ में ओलावृष्टि की चेतावनी

लखनऊ में शुक्रवार को एक बार फिर तेज हवाओं और हल्की बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई गई है। गुरुवार को हुई बारिश ने तापमान में भारी गिरावट दर्ज कराई थी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली थी।

शुक्रवार को धूप निकलने के साथ मौसम (Weather News) फिर गर्म हुआ और अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो गुरुवार की तुलना में 7 डिग्री अधिक था। वहीं रात का तापमान 4.4 डिग्री गिरकर 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मुआवजे की अभी नहीं जरूरत

राज्य में बुधवार और गुरुवार को हुई बारिश और तेज हवाओं के बाद राहत विभाग ने जिलों से फसल नुकसान की रिपोर्ट मांगी थी। फिलहाल सभी 75 जिलों के डीएम कार्यालयों ने मौखिक रूप से सूचित किया है कि बारिश और हवा से फसलों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, कुछ जगहों पर गेहूं की कटाई जरूर प्रभावित हुई है। राहत विभाग ने अब सभी जिलों से लिखित में मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजने को कहा है।

गौरतलब है कि यदि किसी फसल को 33 प्रतिशत या उससे अधिक नुकसान होता है, तो सरकार मुआवजा देने का प्रावधान करती है। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री के निर्देश पर फसल नुकसान का आकलन शुरू किया गया है। फिलहाल प्रदेश के किसानों को राहत की खबर यह है कि हालिया मौसम बदलाव से उनकी फसलों को कोई सीधा नुकसान नहीं पहुंचा है।

Weather News: अगले दो दिन सतर्क रहने की सलाह

प्रशासन और मौसम विभाग (Weather News) ने लोगों से खराब मौसम के दौरान सतर्क रहने और बिना जरूरत घर से बाहर न निकलने की अपील की है। साथ ही किसानों को भी सलाह दी गई है कि वे मौसम की ताजा जानकारी पर नजर रखें और फसल की सुरक्षा के उपाय करें।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
 

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना