Homeआगराताजमहल के यलो जोन की सुरक्षा में तैनात 15 पुलिसकर्मियों को हटाया...

ताजमहल के यलो जोन की सुरक्षा में तैनात 15 पुलिसकर्मियों को हटाया गया, जाने क्या है मामला?

आगरा: ताजमहल की सुरक्षा में लगे 15 पुलिसकर्मियों को हटा गया है। बताया जा है कि ताजमहल के यलो जोन की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थीं। इस पर एसएसपी ने जांच कराई। जांच में चिन्हित 15 पुलिसकर्मियों को ताज सुरक्षा से हटा दिया गया है।

आपको बता दें ताजमहल के यलो जोन की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस पर रहता है। बताया जा है सुरक्षा में तैनात ज्यादातर पुलिसकर्मी दूसरे जनपद से आकर संबद्ध हुए हैं।

एसएसपी प्रभाकर चौधरी को पिछले दिनों पुलिसकर्मियों की शिकायत मिली थी। इस पर उन्होंने जांच कराई। इसमें पता चला कि पुलिसकर्मी ही एक दूसरे की शिकायतें कर रहे थे।

जांच में मामला सामने आने के बाद 15 पुलिसकर्मियों को चिन्हित किया गया। इनमें नौ हेड कांस्टेबल और छह सिपाही हैं। सभी को अपने तैनाती वाले जनपदों में जाने के आदेश किए गए हैं। ताज सुरक्षा से उनकी ड्यूटी हटा दी गई है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से ट्राली तालाब डूबी, 10 की मौत जिसमे 8 महिलाएं 2 बच्चे शामिल

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना