भारती एयरटेल (Airtel) ने अपने म्यूज़िक स्ट्रीमिंग ऐप, Wynk Music को बंद करने का निर्णय लिया है। कंपनी ने इस निर्णय के साथ ही Apple के साथ नई पार्टनरशिप की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत, एयरटेल यूजर्स को Apple Music का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा, Wynk Premium यूजर्स को एप्पल की ओर से विशेष ऑफर भी मिलेंगे, जिसमें Apple Music और Apple TV+ की सुविधाएं शामिल हैं।
Apple Music प्लान्स
यह पार्टनरशिप भारत में चयनित प्रीपेड, पोस्टपेड और वाई-फाई प्लान यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी। वर्तमान में, Apple TV+ की मेंबरशिप की लागत 99 रुपये प्रति महीने है, जबकि एप्पल Music के विभिन्न प्लान्स में छात्रों के लिए 59 रुपये प्रति महीने, व्यक्तिगत यूजर के लिए 99 रुपये, और फैमिली प्लान के लिए 149 रुपये प्रति महीने का विकल्प उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें – रिलायंस और डिज़नी की 70,350 करोड़ रुपये की डील को CCI ने दी मंजूरी
2014 में लॉन्च किया गया था Wynk Music ऐप
Wynk Music ऐप को साल 2014 में लॉन्च किया गया था। यह ऐप यूजर्स को गाने ऑनलाइन सुनने, डाउनलोड करने, कॉलर ट्यून सेट करने और पॉडकास्ट सुनने की सुविधा प्रदान करता था। 2023 तक, इस ऐप के करीब 18.5 करोड़ एक्टिव यूजर्स थे, हालांकि सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स की संख्या मात्र 75 लाख थी।
एक स्रोत ने बताया कि भारत में म्यूज़िक स्ट्रीमिंग मोनेटाइजेशन की स्थिति कम है। एयरटेल एक बेहतर सर्विस ऑफर करना चाहता है, और एप्पल की ग्लोबल मार्केट में प्रतिष्ठा को देखते हुए, यह पार्टनरशिप एप्पल को भारत में सब्सक्राइबर बढ़ाने में मदद करेगी।
- यह भी पढ़ें –
- विनेश फोगाट की जीवनी, प्रारंभिक जीवन और करियर