भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने 28 अगस्त 2024 को रिलायंस और डिज़नी के मनोरंजन व्यवसायों के विलय को मंजूरी दे दी है। यह डील 70,350 करोड़ रुपये की है। CCI द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि “आयोग ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, डिजिटल 18 मीडिया लिमिटेड, स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और स्टार टेलीविजन प्रोडक्शन लिमिटेड के प्रस्तावित संयोजन को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी कुछ स्वैच्छिक संशोधनों के अनुपालन के तहत दी गई है।”
विलय के संदर्भ में CCI ने पहले चिंता व्यक्त की थी कि इस विलय से नई इकाई भारत में क्रिकेट और टीवी के प्रसारण के अधिकांश अधिकारों को नियंत्रित करेगी, जिससे विज्ञापनदाताओं को नुकसान हो सकता है।
नई कंपनी बनेगी भारत की सबसे बड़ी मनोरंजन कंपनी
इस विलय से बनने वाली नई कंपनी 120 टीवी चैनलों और दो स्ट्रीमिंग सेवाओं के साथ भारत की सबसे बड़ी मनोरंजन कंपनी बन जाएगी। इस डील में रिलायंस की हिस्सेदारी 63.16% होगी, जबकि वॉल्ट डिज़नी के पास शेष 36.84% हिस्सेदारी होगी।
नई कंपनी के बोर्ड में 10 सदस्य होंगे, जिसमें रिलायंस के 5, डिज़नी के 3, और 2 स्वतंत्र निदेशक शामिल होंगे। इस विलय के अगले साल के पहले 6 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है। विलय के बाद, नई कंपनी की चेयरपर्सन नीता अंबानी होंगी, जबकि वॉल्ट डिज़नी के पूर्व एग्जिक्यूटिव उदय शंकर वाइस चेयरपर्सन होंगे।
इस डील के तहत वायकॉम18 का मीडिया वाला हिस्सा स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिल जाएगा, जो कोर्ट द्वारा अनुमति प्राप्त एक व्यवस्था के तहत होगा। इस जॉइंट वेंचर की कुल वैल्यू 70,350 करोड़ रुपये है, जिसमें रिलायंस 11,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
- यह भी पढ़ें –
- विनेश फोगाट की जीवनी, प्रारंभिक जीवन और करियर