HomeहरदोईHardoi News: रहस्यमय तरीके से लापता हुआ स्कूल गया छात्र, तलाश में...

Hardoi News: रहस्यमय तरीके से लापता हुआ स्कूल गया छात्र, तलाश में जुटी पुलिस

Hardoi News: हरदोई जिले के मल्लावां क्षेत्र में एक कक्षा 9 का छात्र, इशांत (15 वर्ष), बुधवार को रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। सुबह स्कूल के लिए घर से निकले इशांत का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है, जिससे परिवार में गहरी चिंता छा गई है। छात्र के गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रिय रूप से उसकी तलाश शुरू कर दी है।

जठ गांव निवासी मोतीलाल का 9 साल का बेटा इशांत अपने चाचा धर्मेंद्र रैदास के घर मोहिउद्दीनपुर के रविदास मंदिर के पास रहकर मल्लावां पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करता था। बुधवार को वह रोज़ाना की तरह स्कूल गया, लेकिन छुट्टी के बाद घर नहीं लौटा।



परिवार ने पहले अपने स्तर पर स्कूल और आसपास के क्षेत्रों में इशांत की तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत खोजबीन शुरू कर दी है।

इशांत के बारे में बताया गया है कि वह गोरे रंग का है और घटना के समय उसने सफेद पैंट और पीली टी-शर्ट पहनी हुई थी, जिस पर “मल्लावां पब्लिक स्कूल” लिखा हुआ था। वह लाल रंग की रेंजर साइकिल पर सवार था।

कोतवाली मल्लावां के प्रभारी निरीक्षक अनिल सैनी ने बताया कि छात्र को ढूंढ़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं और उसे जल्द से जल्द सुरक्षित घर वापस लाने की कोशिशें जारी हैं। पुलिस टीम कई संभावित स्थानों पर खोजबीन कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। इशांत के अचानक लापता होने से पूरा परिवार सदमे में है और उसकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद लगाए बैठा है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें