HomeबिजनेसBank Loan: महिला उद्यमियों को बैंक ऑफ बड़ौदा देगा कम ब्याज पर...

Bank Loan: महिला उद्यमियों को बैंक ऑफ बड़ौदा देगा कम ब्याज पर 25 लाख तक का लोन, जाने पूरी डिटेल

Bank Loan: बैंक ऑफ बड़ौदा ने महिला उद्यमियों और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों) को प्रोत्साहित करने के लिए दो नई योजनाओं की शुरुआत की है। इनमें ‘बड़ौदा महिला स्वावलंबन योजना’ और ‘बड़ौदा स्मार्ट ओडी सुविधा’ शामिल हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य महिलाओं के नेतृत्व वाले व्यवसायों को वित्तीय सहायता प्रदान करना और आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना है।

बड़ौदा महिला स्वावलंबन योजना की खासियतें

यह योजना महिलाओं के नेतृत्व वाले एमएसएमई को वित्तीय मदद देने के लिए शुरू की गई है। इसके तहत:

  • ब्याज दर: न्यूनतम बीआरएलएलआर (वर्तमान में 9.15%) से शुरू, जो उद्योग में सबसे बेहतर है।
  • वित्तपोषण सीमा: ₹20 लाख से ₹7.5 करोड़ तक।
  • मार्जिन में छूट: कैपेक्स लोन के लिए।
  • गारंटी: ₹5 करोड़ तक के लोन पर सीजीटीएमएसई (क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट) द्वारा प्रत्याभूत होने पर अतिरिक्त कोलेटरल की आवश्यकता नहीं।
  • प्रोसेसिंग फीस: 50% तक की छूट।
  • चुकाने की अवधि: अधिकतम 120 महीने।

कौन ले सकता है लाभ?

  • महिलाओं के स्वामित्व वाले उद्यम (51% या अधिक हिस्सेदारी)।
  • एमएसएमईडी अधिनियम 2006 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने वाले जीएसटी-पंजीकृत उद्यम।
  • मौजूदा और नए ग्राहक बैंक की किसी भी शाखा में इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बड़ौदा स्मार्ट ओडी सुविधा की विशेषताएं

यह योजना जीएसटी-पंजीकृत एमएसएमई के लिए त्वरित अल्पकालिक वर्किंग कैपिटल प्रदान करती है।

  • ओवरड्राफ्ट सीमा: ₹50,000 से ₹25 लाख।
  • अवधि: 12 महीने।
  • ब्याज दर: शुरुआती दर 10% प्रति वर्ष।
  • प्रोसेसिंग शुल्क: विशेष छूट।
  • डिजिटल प्रोसेसिंग: पूरी प्रक्रिया त्वरित और डिजिटल फुटप्रिंट पर आधारित।

बैंक के कार्यपालक निदेशक लाल सिंह ने कहा कि बैंक महिलाओं के नेतृत्व वाले व्यवसायों और युवा उद्यमियों को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। ये योजनाएं न केवल पूंजी तक सरल पहुंच प्रदान करेंगी, बल्कि सतत आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देंगी।

Bank Loan: समावेशी वित्तीय नीति का हिस्सा

बड़ौदा महिला स्वावलंबन और बड़ौदा स्मार्ट ओडी जैसी योजनाएं सरकार की समावेशी वित्तीय नीति के अनुरूप हैं। इनसे महिलाओं और एमएसएमई को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। महिला उद्यमी और एमएसएमई के लिए ये योजनाएं बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन और आर्थिक समृद्धि लाने की दिशा में एक अहम कदम साबित होंगी।

Latest Business News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना