Homeउत्तर प्रदेशWeather: यूपी में घना कोहरा शुरू, 30 जिलों के लिए अलर्ट जारी

Weather: यूपी में घना कोहरा शुरू, 30 जिलों के लिए अलर्ट जारी

Weather: पुरवाई हवाओं के चलते उत्तर प्रदेश में मौसम (Weather) में बदलाव देखा जा रहा है। बुधवार को प्रदेश के तराई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे कई स्थानों पर दृश्यता बेहद कम हो गई। बरेली और आगरा में दृश्यता शून्य पर पहुंच गई, जबकि बलिया, अमेठी और बहराइच में यह 200 मीटर तक सिमटी रही। मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है।

कोहरे और तापमान में बदलाव

बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़त दर्ज की गई। बहराइच में अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री, प्रयागराज में 25.9 डिग्री और अमेठी में 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान बुलंदशहर में सबसे कम 5 डिग्री, चुर्क में 5.6 डिग्री और कानपुर में 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Weather: पूर्वानुमान

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र (Weather) के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, 21 दिसंबर तक प्रदेश में घने कोहरे का असर जारी रहेगा। 22 दिसंबर से नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पुरवाई हवाएं रुकेंगी और उत्तरी-पश्चिमी हवाएं चलेंगी। इससे तापमान में गिरावट आने के साथ कोहरे का असर कम होगा।

इन जिलों में घने कोहरे की चेतावनी

बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है।

अगले दो दिनों में हल्की बढ़त के आसार

अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अगले दो दिनों तक हल्की बढ़त हो सकती है। हालांकि, घना कोहरा पूर्वांचल और तराई क्षेत्रों में जनजीवन को प्रभावित करता रहेगा। प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Latest Shahjahanpur News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना