Share Price Target: नए साल के पहले दिन, 1 जनवरी को शेयर बाजार खुला रहेगा। 2023 में शेयर बाजार ने कायाम की शानदार प्रदर्शन किया है। सेंसेक्स 72,240 और निफ्टी 21,731 अंकों पर है। यदि आप शॉर्ट टर्म निवेशक हैं, तो ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिए पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए 5 स्टॉक्स का सुझाव दिया है। इनमें सम्पूर्ण विवरण समझते हैं।
CSB Bank Share Price Target
CSB Bank को 410-414 रुपए के बीच खरीदने की सिफारिश की गई है। 15 दिनों के लिए 435 रुपए का लक्ष्य और 404 रुपए का स्टॉपलॉस निर्धारित किया गया है। इस समयावधि में 5.5 फीसदी और एक महीने में 9.7 फीसदी का रिटर्न दिया गया है।
CEAT Share Price Target
सिएट टायर को 2414-2439 रुपए के बीच खरीदने की सलाह दी गई है। 2553 रुपए का लक्ष्य और 2382 रुपए का स्टॉपलॉस निर्धारित किया गया है। इस समयावधि में 1.13 फीसदी और एक महीने में 15.6 फीसदी का रिटर्न दिया गया है।
Tata Power Share Price Target
टाटा पावर शेयर को 330-333 रुपए के बीच खरीदने की सिफारिश की गई है। 343 रुपए का लक्ष्य और 328 रुपए का स्टॉपलॉस निर्धारित किया गया है। इस समयावधि में 1.7 फीसदी और एक महीने में 21.5 फीसदी का रिटर्न दिया गया है।
- यह भी पढ़ें:
- योगी सरकार हर जिले में बांटेगी 250 ई-रिक्शा, इन लोगों की बल्ले-बल्ले
- Vivo V30 Lite 5G हुआ लॉन्च,जाने कीमत
- सब इंस्पेक्टर और एएसआई के 921 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू
- Google Pixel 7a पर 7500 रुपये तक की बम्पर छूट
Emami Share Price Target
इमामी शेयर को 537-542 रुपए के बीच खरीदने की सिफारिश की गई है। 586 रुपए का लक्ष्य और 520 रुपए का स्टॉपलॉस निर्धारित किया गया है। इस समयावधि में 14 फीसदी और एक महीने में 12.6 फीसदी का रिटर्न दिया गया है।
Chalet Hotels Share Price Target
शैलेट होटल शेयर को 686-693 रुपए के बीच खरीदने की सिफारिश की गई है। 729 रुपए का लक्ष्य और 675 रुपए का स्टॉपलॉस निर्धारित किया गया है। इस समयावधि में 6.6 फीसदी और एक महीने में 19 फीसदी का रिटर्न दिया गया है।
नए साल पर New TVS Cruiser बाहुबली बाइक करने आ रही सबकी छुट्टी