होमदेशजावेद अख्तर ने पाकिस्तान के लाहौर से उसी को आईना दिखाया, कहा-...

जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के लाहौर से उसी को आईना दिखाया, कहा- मुंबई हमले के आतंकवादी अभी तक आपके देश में घूम रहे हैं

spot_img

मशहूर गीतकार जावेद अख्तर पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित हुए फैज फेस्टिवल का भाग लिया. उसी फेस्टिवल का जावेद अख्तर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें जावेद अख्तर ने 26/11 मुंबई हमले का जिक्र करते हुए पाकिस्तान को आईना दिखा दिया. जावेद ने कहा- मुंबई हमले के आतंकवादी अभी तक आपके देश में घूम रहे हैं. 

जावेद अख्तर की पाकिस्तान पर निशाना

फैज फेस्टिवल 2023 कार्यक्रम में जावेद अख्तर ने कहा- हमने तो नुसरत और मेहदी हसन के बड़े-बड़े फंक्शन किए. लेकिन आपके मुल्क में तो लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं हुआ. तो हकीकत ये है चलिए अब हम एक दूसरे पर इल्जाम ना दें, अहम बात ये है आजकल जो फिजा इतनी गरम है, वो कम होनी चाहिए. हम तो बंबई के लोग हैं, हमने देखा हमारे शहर पर कैसे हमला हुआ था. वो लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे, ना ही इजिप्ट से आए थे. वो लोग आपके मुल्क में अभी भी घूम रहे हैं. तो ये शिकायत अगर हर हिंदुस्तानी के दिल में है तो, आपको बुरा नहीं मानना चाहिए. 

कंगना रनौत ने की जावेद की तारीफ

कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा- जब मैं जावेद साहब की कविता सुनती हूं तो लगता था ये कैसे मां सरस्वती जी की इन पर इतनी कृपा है. लेकिन देखो कुछ तो सच्चाई होती है इंसान में. तभी तो खुदाई होती है उनके साथ में… जय हिंद जावेद अख्तर साहब. घर में घुसकर मारा… हाहाहा.

कंगना रनौत को जावेद अख्तर की तारीफ करता देख बहुत से लोगों को हैरानी भी हो रही है. क्योंकि जावेद और कंगना रनौत के बीच सालों से विवाद चल रहा है. जिस तरह कंगना ने जावेद अख्तर संग अपने विवाद और गिले शिकवों को भुलाकर उनकी सराहना की है, यूजर्स ने इसकी तारीफ की है.

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें