Homeक्राइमप्राचीन मंदिर के पास मिला युवक का शव

प्राचीन मंदिर के पास मिला युवक का शव

हरदोई। कटरा-बिल्हौर हाईवे पर कौसिया गांव के निकट प्राचीन मंदिर के मुख्य गेट के सामने अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, युवक की मौत कैसे हुई पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है। फिलहाल पुलिस मरने वाले युवक की पहचान कराने में जुटी है।

यह भी पढ़ें :सुरक्षा जवान भर्ती में चयनित अभ्यार्थियों को प्रशिक्षण देकर 65 वर्ष आयु तक स्थाई नियुक्ति दी जायेगी:- आकांक्षा राना

मामला पाली थाना क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे पर कौसिया गांव के निकट का है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गुरुवार को सुबह जब लोग मंदिर गए तो मंदिर के मुख्य द्वार के निकट पुलिया के पास एक क्षत-विक्षत अवस्था में करीब 25 वर्षीय युवक का शव पड़ा देखा।

शव देखकर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक के चोट के कोई नहीं दिखाई दिए। माना जा रहा है कि लाश काफी पुराना होने के कारण चोटें देखाई नहीं दीं। एसओ संजय पांडे का कहना है कि शव को कब्जे में ले लिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण साफ होगा। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

ताजा तरीन ख़बरों के लिए HDI Bharat News App डाउनलोड करें

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना