होमक्राइमजरूरतमंदों को दाह संस्कार के लिए मिलेंगे 5000

जरूरतमंदों को दाह संस्कार के लिए मिलेंगे 5000

spot_img

उन्नाव। ग्रामीण क्षेत्र के कोविड संक्रमित और जरूरतमंद लोगों की किसी भी प्रकार से मौत होने पर दाह संस्कार के लिए पांच हजार रुपये मिलेंगे।

यह भी पढ़ें – कब से शुरू होगीं ऑनलाइन क्लासेज

जिला पंचायतराज अधिकारी राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि दाह संस्कार में लगने वाली लकड़ी का भुगतान टाल वाले को किया जाएगा। शेष पैसा आश्रित के खाते में भेजा जाएगा। सामान्य शव के दाह संस्कार के लिए तीन क्विंटल लकड़ी लगती है। ऐसे में इतनी लकड़ी का भुगतान टाल वाले के खाते में किया जाएगा। शेष बची धनराशि मृतक आश्रित के खाते में भेजी जाएगी। धनराशि देने के लिए हर घाट पर एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। कर्मचारी को ब्लाकवार एडीओ पंचायत व ग्रामवार सचिवों के मोबाइल नंबरों सहित सूची दी गई है।

यह भी पढ़ें – UP में किसको मिलेगा भरण पोषण भत्ता

जिले में 21 घाटों पर शवों का अंतिम संस्कार होता है। मृतक आश्रित कर्मचारी से लकड़ी के लिए संपर्क करेगा तो वह संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव से बात करके उसकी आर्थिक स्थिति की जानकारी करेगा। सचिव द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर कर्मचारी मृतक के शवों के दाह संस्कार के लिए लकड़ी की व्यवस्था कराएगा। इसके बाद आश्रित का खाता नंबर लेकर उसमें शेष बची धनराशि ट्रांसफर कर देगा।

देश की हर नौकरी की खबर आप तक सबसे पहले आपकी अपनी एप्प “रोजगार अलर्ट “पर

admin

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें