Home मनोरंजन Bigg Boss 16: इमली फेम एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर की बिग बॉस के...

Bigg Boss 16: इमली फेम एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर की बिग बॉस के घर में हुयी एंट्री

इमली फेम एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर बिग बॉस के घर में एंट्री हो चुकी हैं. सुम्बुल तौकीर स्टार प्लस के फेमस शो इमली छोड़कर बिग बॉस में आई हैं.

सुम्बुल ने कहा- आप जब करियर की शुरुआत करते हैं तो कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. थाली पर सजा हुआ सब कुछ नहीं मिलता है. ऑडिशन देना पड़ता है, उसके बाद भी कई लंबे प्रॉसिजर होते हैं. उस समय सिर्फ मेरा परिवार मेरे साथ था. सुम्बुल ने कहा हमेशा मेरे पिता ने मेरी हिम्मत बढ़ाई. 

यह भी पढ़ें : फिल्म विक्रम वेधा फ्री में देखें, Telegram समेत कई वेबसाइट्स पर HD में हुई लीक

एक इंटरव्यू में सुम्बुल ने कहा कि- स्टीरियोटाइप होने के बारे में बताऊं तो एक टाइम था जब मुझे सिर्फ बहन के रोल किए जाने के लिए कॉल किया जाता था. मुझे ऐसे ही रोल्स के लिए कॉल आते थे. मैं हर जगह बहन हो गई थी. लेकिन इमली सीरियल मेरी लाइफ में चमत्कार की तरह बन कर आया. इसके बाद मैं बिग बॉस में हूं. 

इमली शो को पीक पर छोड़ना सुम्बुल के लिए आसान नहीं था. इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- ‘इस शो को छोड़ने का डिसीजन मेरा नहीं था, इस फैसले को इमली शो के मेकर्स ने लिया. और ये मेरे लिए बहुत मुश्किल था, क्योंकि मैंने ये सोचा नहीं था कि मैं इतनी जल्दी इस शो को अलविदा कह दूंगी.

सुम्बुल तौकीर (इमली) का बिग बॉस में क्या है गेम प्लान

बिग बॉस में अपने गेम प्लान के बारे में बताते हुए सुम्बुल ने कहा- मेरा कोई गेम प्लान नहीं है. मैं बस सुम्बुल तौकीर की तरह ही गेम खेलना चाहती हूं. जैसी मैं रियल लाइफ में हूं, वैसे ही रहना चाहती हूं. ज्यादा कुछ खास नहीं करना चाहती मैं. मेरी स्ट्रेंथ मेरे पापा की लिखी हुई कविताएं हैं. जो मैं खाली समय में पढ़ती रहती हूं. जब भी मैं कभी कमजोर फील करती हूं, मैं उन्हें पढ़ती हूं, वो ही मेरी हेल्प करती हैं. मेरी सिर्फ एक निजी कमजोरी है, मुझे बहुत जल्दी भूख लगती है.

अब देखना दिलचस्प होगा कि सुम्बुल कितना आग जा पाती हैं. 

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

आर्थिक रूप से असमर्थ बंदियों की निशुल्क पैरवी होगी: अपर जिला जज

हरदोई: अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुधाकर दुबे ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज जिला...

जिला हरदोई ने प्रदेश में विकास कार्यों में पहला स्थान हासिल किया, डीएम ने बधाई

हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जनपद की समस्त प्रशासनिक टीम की कड़ी मेहनत का प्रभाव लगातार सामने आ रहा...

बॉलीवुड की इकलौती एक्ट्रेस जिन पर 700 मुकदमे हैं दर्ज, यहाँ तक शाहरुख के साथ फिल्म करने से कर दिया था मना

बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री जिसके ऊपर लगभग 700 मुकदमे दर्ज है जिसने तीनो खान के साथ फिल्म करने से मना कर...

उद्योगपतियों की समस्याओं का निस्तारण तुरंत किया जायेगा: जिलाधिकारी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक हुई। जिलाधिकारी...