HomeमनोरंजनPS-1 ने तोड़ा RRR और KGF 2 का रिकॉर्ड, 3 दिन में...

PS-1 ने तोड़ा RRR और KGF 2 का रिकॉर्ड, 3 दिन में 200 करोड़ पार

भारत के आइकॉनिक डायरेक्टर्स मणि रत्नम ने कई सालों की मेहनत के बाद तमिल उपन्यास ‘पोन्नियिन सेल्वन’ PS-1 को एक जानदार और शानदार फिल्म बनाकर स्क्रीन पर पेश किया है. फिल्म में बहुत ही दमदार स्टारकास्ट भी की गयी है जिसमें चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी, जयम रवि, त्रिशा जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

भारतीय इतिहास के सबसे शानदार साम्राज्यों में से एक, चोल साम्राज्य पर आधारित ये कहानी क्रिटिक्स और फैन्स को अपना बना चुकी है, अब बॉक्स ऑफिस पर भी मणि रत्नम की फिल्म PS-1 का डंका बज रहा है. 



यह भी पढ़ें : फिल्म विक्रम वेधा फ्री में देखें, Telegram समेत कई वेबसाइट्स पर HD में हुई लीक

सिर्फ 3 दिन में ही ‘पोन्नियिन सेल्वन-1’ PS-1 ने ऐसी जोरदार कमाई की है कि बड़े-बड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड इसके कलेक्शन के आगे छोटे लगने लगे हैं. जहां इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में फिल्म ने 100 करोड़ का कलेक्शन कर डाला है, वहीं ओवरसीज मार्किट में भी USA, ऑस्ट्रेलिया और UK जैसे देशों में ‘पोन्नियिन सेल्वन-1’ बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. 

रिलीज के पहले 3 दिन में ही ‘पोन्नियिन सेल्वन-1’ PS-1 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. पहले वीकेंड में फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करीब 129 करोड़ रुपये का ग्रॉस जुटाया ही, ओवरसीज मार्किट यानी विदेशों में भी फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन इसकी टक्कर का रहा. ‘पोन्नियिन सेल्वन-1’ का ओवरसीज ग्रॉस 96 करोड़ रुपये के करीब बताया जा रहा है. दोनों को मिलाकर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर PS-1 ने करीब 225 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है. 

यह भी पढ़ें : Bigg Boss 16: इमली फेम एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर की बिग बॉस के घर में हुयी एंट्री

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें