ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ पिछले शुक्रवार को रिलीज हो गई. लेकिन इसके निर्माता को बड़ा झटका लगा है. विक्रम वेधा को HD क्वालिटी में लीक कर दिया गया है. विक्रम वेधा फिल्म को कई वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध कर दिया गया है. इसके अलावा इसे Telegram पर भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है.
विक्रम वेधा फिल्म को कुछ खास फिल्म नहीं लगी. लेकिन, इस लीक के बाद माना जा रहा है कि इसकी कमाई पर भी इसका असर जरुर पड़ेगा. बताया जा रहा है विक्रम वेधा 2 फाइल साइज 518MB और 1.22GB में लीक हुई है.
इसको 480p और 720p क्वालिटी में Telegram पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाया गया है. 1.22GB फाइल साइज में उपलब्ध मूवी 720p क्वालिटी के साथ आती है.
इस मूवी को कई टेलीग्राम चैनल्स पर शेयर किया गया है. इससे लोग सीधे टेलीग्राम पर मूवी सर्च करके भी इसे खोज पा रहे हैं. हालांकि, टेलीग्राम के अलावा दूसरी कई वेबसाइट्स पर भी इस मूवी को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाया गया है.
ये पहली बार नहीं है जब मूवी लीक हो गई है. इससे पहले भी मूवी लीक होती रही है. अब मूवी को टेलीग्राम पर भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिया जाता है. जिससे लोग आसानी से इसका एक्सेस कर पाते हैं वह भी free में .
यह भी पढ़े: Samsung का सस्ता फोन Samsung Galaxy A04s भारत में लॉन्च, जाने क्या है खास और कीमत