Home हरदोई जिलाधिकारी ने प्रधान और सचिवों पर धन के दुरूपयोग में दोषी जाने...

जिलाधिकारी ने प्रधान और सचिवों पर धन के दुरूपयोग में दोषी जाने पर कारण बताओ नोटिस किया जारी

हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने ब्लाक भरावन के तत्कालीन प्रशासक अनुराग, ग्राम पंचायत हीरूपुर गोटैया के पूर्व प्रधान धनीराम तथा तत्कालीन सचिव को ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय में सेनेट्री कार्य, हैण्ड पम्प मरम्मत, प्राइमरी पाठशाला मरम्मत आदि कार्यो में की गयी अनियमिता एवं धन के दुरूपयोग की जांच में दोषी पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी की है।

जिलाधिकारी ने बताया कि इसी तरह ब्लाक बेहन्दर की ग्राम पंचायत खरिका की पूर्व प्रधान श्रीमती नीलम तथा सचिव गौरव मिश्रा को सीसी रोड कार्य में अनियमिता एवं धन के दुरूपयोग पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि उपरोक्त बिन्दुओं पर के संबंध में आप सभी अपना साक्ष्यों सहित स्पष्टीकरण 15 दिन के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और यदि निर्धारित समय में साक्ष्यो सहित स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होगा तो आपके विरूद्व कार्यवाही की जायेगी जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होगें।

इसी तरह जिलाधिकारी ने ब्लाक पिहानी, ग्राम पंचायत नरधिरा की ग्राम प्रधान श्रीमती संगीता तथा तत्कालीन सचिव अनुज कुमार गुप्ता को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि विगत माह उक्त ग्राम पंचायत में खडन्जा निर्माण, सफाई उपकरण एवं कुर्सी मेज खरीद में की गयी अनियमिता में जांच में दोषी पाये गये है,

जिसके लिए स्पष्टीकरण तलब किया गया था परन्तु स्पष्टीकरण संतोष जनक न पाये जाने के क्रम में पंचायतराज जांच नियमावली के अन्तर्गत प्रधान पद के समस्त वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों को प्रतिबंधित किये जाने से पूर्व अभ्यावेदन नोटिस जारी की जाती है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि उक्त को दृष्टिगत रखते हुए अपना साक्ष्यो सहित स्पष्टीकरण एक पक्ष के अन्दर जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करायें और यदि निर्धारित समय में साक्ष्यो सहित स्पष्टीकरण न उपलब्ध कराने पर आप लोगों को दोषी मानते हुए प्रधान पद के समस्त वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों को प्रतिबंधित किये जायेगें और सचिव के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होगें।

यह भी पढ़ें : फिल्म विक्रम वेधा फ्री में देखें, Telegram समेत कई वेबसाइट्स पर HD में हुई लीक

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

आर्थिक रूप से असमर्थ बंदियों की निशुल्क पैरवी होगी: अपर जिला जज

हरदोई: अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुधाकर दुबे ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज जिला...

जिला हरदोई ने प्रदेश में विकास कार्यों में पहला स्थान हासिल किया, डीएम ने बधाई

हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जनपद की समस्त प्रशासनिक टीम की कड़ी मेहनत का प्रभाव लगातार सामने आ रहा...

बॉलीवुड की इकलौती एक्ट्रेस जिन पर 700 मुकदमे हैं दर्ज, यहाँ तक शाहरुख के साथ फिल्म करने से कर दिया था मना

बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री जिसके ऊपर लगभग 700 मुकदमे दर्ज है जिसने तीनो खान के साथ फिल्म करने से मना कर...

उद्योगपतियों की समस्याओं का निस्तारण तुरंत किया जायेगा: जिलाधिकारी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक हुई। जिलाधिकारी...