स्टैंडअप कॉमेडियन Kapil Sharma और उनकी पूरी टीम यूएस और कनाडा टूर पर है. सात समंदर पार अपने फैंस को कपिल एंटरटेनमेंट का डोज दे रहे हैं. लेकिन जैसा कि हर बार होता है कपिल शर्मा के साथ विवाद जुड़ ही जाता है. कपिल का कॉन्सर्ट एक बार फिर चर्चा में है.
Kapil Sharma के फैंस को झटका
Kapil Sharma का 9 जुलाई को न्यूयॉर्क में होने वाला शो पोस्टपोन हो गया है. वहां के लोकल प्रमोटर सैम सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शो पोस्टपोन होने की जानकारी दी है. अपनी इस पोस्ट में सैम ने पोस्टपोन हुए शो को लेकर नई डेट नहीं बताई है.
पोस्ट में लिखा है- द कपिल शर्मा शो जो कि 9 जुलाई को Nassau Coliseum में और 23 जुलाई को Cue Insurance Arena में होने वाला था, शेड्यूलिंग विवाद की वजह से पोस्टपोन कर दिया गया है. कपिल के इन शोज के लिए खरीदी गई टिकटें रीशेड्यूल डेट के लिए वैलिड होंगी. अगर आप रीफंड चाहते हैं, तो प्लीज जहां से टिकट ली थी वहां संपर्क करें.
कपिल शर्मा पर न्यूयॉर्क में केस
शोज को रीशेड्यूल करने की वजह पूछी गई, तो सैम सिंह ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा- ये हमारा आंतरिक फैसला है कि हम नई डेट पर शोज करेंगे. इसका किसी फेक केस से ताल्लुक नहीं है. मालूम हो, Sai USA Inc ने Kapil Sharma के खिलाफ 2015 के नॉर्थ अमेरिका टूर कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था.
यह भी पढ़े : Ayodhya News: देवी-देवताओं का अपमान करने वाले को चौराहे पर दी जाए फांसी: इकबाल अंसारी