Homeमनोरंजन'Ramayana' के सेट से नयी तस्वीरें आईं सामने, दशरथ की भूमिका में...

‘Ramayana’ के सेट से नयी तस्वीरें आईं सामने, दशरथ की भूमिका में दिखेगे अरुण गोविल

Ramayana: फिल्म ‘Ramayana‘ को लेकर फैन्स के बीच अगले लेवल का उत्साह है। इस फिल्म में Ranbir Kapoor के अलावा कई मशहूर सितारे भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. कुछ दिनों पहले सेट से शूटिंग की पहली तस्वीर सामने आई थी. इसके बाद अब Lara Dutta और Arun Govil की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में दोनों वेशभूषा में नजर आ रहे हैं।

‘Ramayana’ की शूटिंग की तस्वीरें हुईं वायरल

‘Zoom’ ने Ramayana की शूटिंग की नई तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में Arun Gowal राजा दशरथ का किरदार निभाते नजर आएंगे. वहीं कैकेयी के किरदार में Lara Dutta नजर आएंगी. कुछ ही देर में स्टार्स की कॉस्ट्यूम तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं और फैन्स एक्साइटेड हो गए हैं। लेकिन फैंस एक बात से निराश भी हैं.



प्रशंसकों ने अनुरोध किया

आपको बता दें कि अक्सर फिल्मों के दौरान तस्वीरें लीक होती रहती हैं। लेकिन ‘Ramayana’ के फैंस फिल्म का मजा बिल्कुल भी खराब नहीं करना चाहते हैं. Ranbir Kapoor के फैन्स शूटिंग से जुड़ी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और गुजारिश कर रहे हैं कि शूटिंग के दौरान फोन पर पूरी तरह से बैन लगाया जाए। ताकि तस्वीरें वायरल न हो जाएं.

निर्देशन Nitesh Tiwari कर रहे हैं

‘Ramayana’ का निर्देशन फिल्म निर्माता Nitesh Tiwari कर रहे हैं। फिल्म में Ranbir Kapoor, Sai Pallavi के अलावा Sunny Deol और Yash जैसे सितारे भी नजर आ सकते हैं. ‘Animal’ के बाद Ranbir Kapoor एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं और उनकी फिल्म के हर अपडेट को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें