आगरा के जेपी पैलेस में धूमधाम से शादी करने के बाद अब अभिनेत्री पायल रोहतगी और संग्राम सिंह ने एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया। रिसेप्शन पार्टी का आयोजन पायल रोहतगी के गृहनगर अहमदाबाद में किया गया। इस दौरान इस समारोह में खेल, राजनीतिक और औद्योगिक जगत की बड़ी हस्तियां शामिल हुईं।
संग्राम सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर अपने रिसेप्शन की इन फोटोज को शेयर करते हुए सभी मेहमानों का अभिनंदन किया। बता दें कि पायल रोहतगी अहमदाबाद की रहनेवाली हैं और संग्राम सिंह का भी इस शहर से काफी गहरा से रिश्ता हैं। वहीं, अहमदाबाद के बाद दोनों बहुत जल्द मुम्बई में अपने दोस्तों को भी एक रिसेप्शन पार्टी देंगे।

इस दौरान रिसेप्शन पार्टी में गुजरात के खेल मंत्री हर्ष सांघवी, गायक मित जैन, गुजराती गायक अरविंद वेगड़ा, कबड्डी खिलाड़ी राहुल चौधरी, सपना व्यास, अभिनेत्री मोनल गुर्जर, और कई शीर्ष अधिकारियों ने शिरकत करते हुए नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।
अपने लंबे रिलेशनशिप के बाद पायल और संग्राम ने रियलिटी शो लॉकअप के दौरान अपनी शादी का एलान किया था। इसके बाद कपल ने पिछले महीने 9 जुलाई को एक- दूसरे के साथ सात फेरे लिए।