होममनोरंजनRaju Shrivastva: राजू श्रीवास्तव ने 15 दिन बाद खोलीं आखें, कानपुर में...

Raju Shrivastva: राजू श्रीवास्तव ने 15 दिन बाद खोलीं आखें, कानपुर में खुशी की लहर

आखिरकार 15 दिन बाद सबके चहेते राजू श्रीवास्तव को होश आ गया. पिछले 15 दिनों से राजू श्रीवास्तव का दिल्ली के AIiMS में इलाज चल रहा था. डॉक्टर्स, फैमिली, दोस्त और फैंस हर कोई राजू श्रीवास्तव के ठीक होने की दुआ कर रहा था. डॉक्टर्स अपनी कोशिश में लगे थे. वहीं फैंस झोली फैलाकर ऊपरवाले से उनके स्वस्थ होने की दुआ कर रहे थे. राजू श्रीवास्तव के होश में आते ही उनके जिगरी दोस्त सुनील पाल बेहद खुश नजर आ रहे हैं

सुनील पाल ने जताई खुशी

राजू श्रीवास्तव के होश में आने से हर कोई अपनी खुशी जाहिर कर रहा है. सुनील पाल ने भी राजू श्रीवास्तव के होश में आने पर खुशी का इजहार किया है. उन्होंने कहा- गुड न्यूज दोस्तों…राजू भाई को होश आ गया है. थैंक गॉड..मैं कहता था ना कि चमत्कार होगा. परमात्मा हंसाने वाले को नाराज नहीं कर सकता. सारे परिवार को, सारे दोस्तों को, पूरे संसार को जिसने भी दुआएं कीं, हर किसी को प्यार. राजू भाई आप जियो हजारों साल. 

राजू श्रीवास्तव को सुबह 8:10 पर आया होश

राजू श्रीवास्तव के एडवाइजर अजीत सक्सेना ने राजू की सेहत के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया- ‘राजू श्रीवास्तव को सुबह 8.10 बजे होश आ गया है.’ राजू के होश में आने से राजू के परिवार के चेहरों की मुस्कान लौट आई है. राजू के तमाम फैंस जो उनके जल्दी सेहतमंद होने की दुआएं कर रहे थे, उन्होंने भी अब राहत की सांस ली है. 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजू को सुबह 8.10 बजे होश आया. इसके बाद 9 बजे डॉक्टर्स की टीम ने राजू की कंडीशन को भी चेक किया. 

देश भर की दुआएं राजू भाई के लिए काम आई हैं। अब हम सभी को पूरी उम्मीद है कि भगवान उनके साथ हैं और वह जल्द ही हम सबके बीच आएंगे।– मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना

बताते चलें कि सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद 10 अगस्त को उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था। राजू के होश में आने की बात सुनकर उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई है। कानपुर में उनके लिए लंबे समय से दुआओं का दौर चल रहा है। लोग भगवान से दिनरात प्रार्थना कर रहे थे उनके चहेते राजू जल्द स्वस्थ हो जाएं। 

यह भी पढ़ें : अंडर-19 क्रिकेट के लिए रश्मि पाल ने फाइनल ट्रायल में बनायीं अपनी जगह, लखनऊ जोन का करेंगी प्रतिनिधित्व

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें