HomeगोरखपुरATS कमांडो: आखिर ऐसा क्या हुआ कि गोरखनाथ मंदिर की 40 कमांडो...

ATS कमांडो: आखिर ऐसा क्या हुआ कि गोरखनाथ मंदिर की 40 कमांडो संभालेंगे सुरक्षा

गोरखनाथ मंदिर में हर साल लगने वाले खिचड़ी मेले की सुरक्षा में एटीएस (Anti Terrorism Squad) के 40 कमांडो के साथ ही पुलिस की तैनाती होगी। पिछले साल मंदिर में पुलिस वालों पर हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

मंगलवार को एडीजी अखिल कुमार, डीआईजी जे रविंद्र, एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई एटीएस (आतंकवाद विरोधी दस्ते) के साथ रिहर्सल किया। एक-एक प्वाइंट को बारीखी से देखा गया कि साथ ही प्लान किया गया कि अगर आतंकी घुस आये तो कैसे निपटा जाएगा।



मिली जानकारी के अनुसार, गोरखनाथ मंदिर परिसर के चारों तरफ एटीएस के कमांडो घेरा बनाकर सुरक्षा संभालेंगे। मंगलवार को एटीएस कमांडो की टीम ने मंदिर परिसर में ड्यूटी प्वाइंट चिन्हित किए। पुलिस अधीक्षक शहर ने बताया कि मंदिर और परिसर की सुरक्षा त्रिस्तरीय रहेगी।

मिली जानकारी के अनुसार गोरखनाथ मंदिर परिसर की सुरक्षा में एडिशनल 6 एसपी, 20 सीओ, 75 इंस्पेक्टर,सब 400 इंस्पेक्टर, 48 एमएसआई, 1,427 कांस्टेबल, 450 महिला कांस्टेबल, 40 टीएसआई, तीन कंपनी पीएसी और एक प्लाटून इसके अलावा एटीएस के 40 कमांडो तैनात रहेंगे.

एसपी सिटी ने यह भी बताया कि एटीएस कमांडो के अलावा गोरखा में ट्रेनिंग लेने वाले पुलिसकर्मियों का भी एक लेयर बनाया गया है इसके अलावा भी मंदिर सुरक्षा में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मी तीसरे लेयर पर रहेंगे।

गोरखनाथ मंदिर को सुरक्षा के लिहाज से चार सुपरजोन और 10 जोन में डिवाइड किया गया है। वहीँ मंदिर की सुरक्षा के साथ पूरे इलाके को 25 सेक्टर में भी बांटा गया है। सभी सेक्टरों में सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। एडीजी खुद गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

एसपी सिटी के अनुसार सभी सुपर जोन की निगरानी के लिए एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी तैनात किए गए हैं। जबकि, जोन की निगरानी सीओ लेवल के अधिकारी के जिम्मे होगी। इसके अलावा सभी सेक्टरों की निगरानी इंस्पेक्टर करेंगे।

गोरखनाथ मंदिर: सीसीटीवी कैमरों की हर चप्पे पर रहेगी नजर

जिला पुलिस के अलावा रेंज और जोन से भी पुलिस फोर्स की यहां ड्यूटी लगाई गई है। जबकि, मंदिर से लेकर सड़क तक हर चीज को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा जा रहा है। इसके लिए मंदिर परिसर में 20 तो बाहर 13 और भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें