HomeगोरखपुरGorakhpur news : पत्नी का गला रेतकर युवक ने खुद का भी...

Gorakhpur news : पत्नी का गला रेतकर युवक ने खुद का भी काटा गला

गोरखपुर: जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी का चाकू से गला काट दिया। इसके बाद अपना भी गला काट लिया। दोनों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।

मामला चिलुआताल थाना क्षेत्र के फर्टिलाइजर चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा उमरपुर का है। सोमवार की देर रात ससुराल आए युवक ने किसी बात को लेकर चाकू से पत्नी का गला रेत दिया। बाद में अपना गला भी काट लिया। सूचना पर पहुंची चिलुआताल पुलिस दोनों घायल पति-पत्नी को इलाज के लिये मेडिकल कॉलेज भर्ती करवाया।

गुलरिहा पुलिस 24 जुलाई को दहेज उत्पीड़न व मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। सोमवार की शाम अब्दुल जब्बार शेख अपने ससुराल पहुंचा और पत्नी से माफी मांगने के बाद सुलह समझौते की बात करने लगा।

रात लगभग 11 बजे उसकी पत्नी चिल्लाने लगी, शोर सुनकर जब घर वाले पहुंचे तो सन्न रह गए। युवती का शरीर खून से लतफथ हो चुका था। पिता मेराज के तहरीर के आधार पर चिलुआताल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना