Homeखेल जगतCommonwealth Games 2022: रविवार में बरसे मेडल, बॉक्सिंग में आए दो गोल्ड

Commonwealth Games 2022: रविवार में बरसे मेडल, बॉक्सिंग में आए दो गोल्ड

Commonwealth Games 2022: बॉक्सिंग में भी अब मेडल आना शुरू हो गए हैं. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत की Nitu Ghanghas ने इंग्लैंड की बॉक्सर को मात दी. 48 किग्रा. कैटेगरी में हरियाणा की इस बॉक्सर ने इतिहास रचा है. सभी जज ने इस मैच में नीतू के हक में फैसला दिया और 5-0 से गोल्ड मेडल भारत के नाम हुआ. 

अमित पंघल को मिला गोल्ड

Commonwealth Games 2022 बॉक्सिंग में भारत को एक और गोल्ड मेडल हासिल हुआ है. अमित पंघल ने 48-51 किलो भारवर्ग के फ्लाइवेट मैच के फाइनल में जीत हासिल की है. अमित ने इंग्लैंड के के. मैकडोनाल्ड को 5-0 से मात दी. Commonwealth Games 2022 में भारत के कुल गोल्ड मेडल्स की संख्या अब 15 तक पहुंच गई है.

महिला हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

Commonwealth Games 2022 में महिला हॉकी टीम ने कमाल कर दिया है. रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए ब्रॉन्ज़ मेडल मैच में भारत ने जीत दर्ज की है. फुल टाइम में ये मैच 1-1 से ड्रॉ हुआ था, लेकिन पेनल्टी शूटआउट में भारत ने कमाल कर दिया. कप्तान सविता पूनिया के जबरदस्त सेव और सोनिका-नवनीत के गोल के दमपर भारत ने 2-1 से शूटआउट भी जीता. महिला हॉकी टीम ने 16 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता है. 

Commonwealth Games 2022 में भारत के पदक विजेता

गोल्ड मेडलसिल्वर मेडल ब्रॉन्ज मेडल
मीराबाई चनू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)संकेत महादेव- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 KG)
जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG)
अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG)हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71KG)
वूमेन्स टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स)विकास ठाकुर- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 96 KG)पूजा सिहाग- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती)
पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस) मिक्स्ड टीम- सिल्वर मेडल (बैडमिंटन)लवप्रीत सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109 KG)
सुधीर- गोल्ड मेडल (पैरा पावरलिफ्टिंग)तूलिका मान- सिल्वर मेडल (जूडो)  सौरव घोषाल- ब्रॉन्ज मेडल (स्क्वॉश)
बजरंग पूनिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 65 KG)मुरली श्रीशंकर- सिल्वर मेडल (लॉन्ग जंप)गुरदीप सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109+ KG)
साक्षी मलिक- गोल्ड मेडल (कुश्ती 62 KG)प्रियंका गोस्वामी- सिल्वर मेडल (10 किमी वॉक)तेजस्विन शंकर- ब्रॉन्ज मेडल (हाई जंप)
दीपक पूनिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 86 KG)अविनाश साबले- सिल्वर मेडल (स्टीपलचेज)दिव्या काकरान- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 68 KG)
रवि कुमार दहिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 57KG)पुरुष टीम- सिल्वर मेडल (लॉन बॉल्स)मोहित ग्रेवाल- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 125 KG)
विनेश फोगाट- गोल्ड मेडल ( कुश्ती 53 KG)अंशु मलिक- सिल्वर मेडल (कुश्ती 57 KG)जैस्मीन लैंबोरिया- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग)
नवीन- गोल्ड मेडल (कुश्ती 74 KG)पूजा गहलोत- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 50 KG)
भाविना पटेल- गोल्ड मेडल (पैरा टेबल टेनिस)मोहम्मद हुसामुद्दीन- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग)
नीतू घंघस- गोल्ड मेडल (बॉक्सिंग)दीपक नेहरा- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 97 KG)
अमित पंघल- गोल्ड मेडल (बॉक्सिंग)सोनलबेन पटेल- ब्रॉन्ज मेडल (पैरा टेबल टेनिस)
रोहित टोकस- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग)
भारतीय महिला टीम- ब्रॉन्ज मेडल (हॉकी)
Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना