पिहानी: कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीय किशोरी के साथ युवक ने दुष्कर्म कर शर्मनाक घटना घटित कर दी। घटना के समय किशोरी के कपड़े भी खून से लथपथ मिले।घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। किशोरी पिता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ पुलिस ने बलात्कार व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
एक गांव निवासी ने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री रविवार सुबह सात बजे गन्ने के खेत में शौच के लिए गई थी। वहां लल्ला पहले से ही मौजूद था। आरोपित ने उसकी पुत्री को पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी के शोर मचाने पर वह धमकी देते हुए भाग निकला।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर बेणी माधव त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है।
- यह भी पढ़ें :
- प्रदूषण के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार,फैक्टरी मालिकों से प्रदूषण नियमों के उल्लंघन के नाम पर करता था ठगी
- बीजेपी के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद को गिरफ्तार करने का आदेश, गैर जमानती वारंट जारी
- Hardoi News: दोस्तों ने ही दोस्त की गला रेतकर की निर्मम हत्या
- Advertisement -