Homeहरदोईअनिश्वित कालीन हड़ताल पर स्वास्थ्यकर्मी

अनिश्वित कालीन हड़ताल पर स्वास्थ्यकर्मी

हरदोई। 7 सूत्री मांगें पूरी न होने से नाराज संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने मंगलवार को महिला चिकित्सालय परिसर में प्रदर्शन किया। इसके बाद बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष जावेद खान ने बताया कि प्रदेश भर के एनएचम संविदाकर्मी सात सूत्री मांगों को लेकर कई दिन से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में सभी संविदाकर्मी अहम भूमिका निभा चुके हैं।

यह भी पढ़ें : गैरहाजिरी पर 24 कर्मचारियों का सीडीओ ने रोका वेतन

लेकिन उनकी मांगें ही नहीं पूरी हो रहीं। संविदाकर्मियों के नियमितीकरण, वेतन विसंगति, वेतन पॉलिसी, सातवें वेतन आयोग का लाभ, आशाओं का मानदेय आदि मांगें पूरी न होने से रोष है। मंगलवार से सभी संविदाकर्मी मांगें पूरी न होने तक बेमियादी हड़ताल पर चले गए।

इस मौके पर महामंत्री डॉ. अंशुल ओमर, डॉ. अभिषेक कुमार, अजय शुक्ला, कैलाशनाथ, खुशबू जुल्फिकार, रश्मि दीक्षित, रफी, अनुराग, केडी, नीरा, शशी, दुर्गेश, निर्देश, उमा,प्रियंका आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

रोजगार से जुडी खबरों के लिए डाउनलोड करें ROJGAR ALERT App

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना