Homeहरदोई96 बीघा भूमि पर अवैध कब्जा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

96 बीघा भूमि पर अवैध कब्जा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

सवायजपुर। एसडीएम दीपक वर्मा ने सोमवार शाम हरपालपुर ब्लॉक के ग्राम ज्यूरी चंद्रमपुर में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों की शिकायतें सुन उनका निस्तारण किया। एक शिकायत पर एसडीएम ने गांव के बाहर स्थित तालाब का निरीक्षण किया तो इसकी 96 बीघा भूमि पर अवैध कब्जा कर खेती होते मिली। एसडीएम ने भूमि को कब्जा मुक्त करा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

एसडीएम दीपक वर्मा ने गांव में कराए गए विकास कार्यों व योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने तालाब पर कब्जा होने की शिकायत की।

एसडीएम मौके पर गए तो तालाब की 96 बीघा भूमि पर सिंघाड़ा, सरसों, गेहूं व गन्ने की खेती होती मिली। एसडीएम ने तहसीलदार अवनींद्र शुक्ला व नायब तहसीलदार पीयूष भार्गव से नजरी नक्शा से मिलान भी कराया। तालाब की भूमि पर कब्जे की पुष्टि पर एसडीएम ने प्रधान के प्रतिनिधि को फटकार लगाई। एसडीएम ने बताया कि तहसीलदार को दो दिन में अवैध कब्जा करने वालों को चिह्नित कर उन पर जुर्माना लगाने व नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।


ग्रामीणों ने कोटेदार पर पात्र कार्डधारकों को राशन न देने का आरोप लगा शिकायत की। इस पर एसडीएम दीपक वर्मा ने पूर्ति निरीक्षक को कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम ने चौपाल में अनुपस्थित ग्राम विकास अधिकारी सुशील मिश्रा समेत अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की बात कही।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना