Homeहरदोईनीलेश सिंह नोडल शिक्षक संकुल नामित

नीलेश सिंह नोडल शिक्षक संकुल नामित

spot_img
spot_img

हरदोई :टड़ियावां ब्लॉक की न्याय पंचायत जपरा के समस्त शिक्षक संकुलों की मासिक समीक्षा बैठक प्राथमिक विद्यालय ओदरा में आयोजित की गई । मीटिंग में सभी पांचों शिक्षक संकुलों के साथ ही न्याय पंचायत में आने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग किया।

मीटिंग को संबोधित करते हुए ए आर पी विवेक गुप्ता ने शिक्षकों को निर्धारित एजेंडे के अनुरूप उनके दायित्व एवं विभागीय सूचनाओं को निर्धारित प्रपत्र पर प्रेषित किए जाने के तरीकों से न केवल अवगत कराया, बल्कि मिशन प्रेरणा, दीक्षा माड्यूल, एमडीएम सूचनाओं ,ड्रेस वितरण एवं स्वेटर वितरण, मिशन कायाकल्प के अंतर्गत किए जाने वाले 14 सूत्रीय कार्यों के साथ ही ध्यानाकर्षण,शिक्षण संग्रह ,आधारशिला मॉड्यूल के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

उपस्थित शिक्षक संकुलों एवं प्रधानाध्यापकों द्वारा अवकाश, विभिन्न प्रारूपों को भरने, डैशबोर्ड से संबंधित समस्याओं आदि से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए जिसका निवारण ए आर पी द्वारा किया गया। बैठक में न्याय पंचायत जपरा के समस्त शिक्षक संकुलो ने सर्वसम्मति से नीलेश सिंह को नोडल शिक्षक संकुल नामित किया। बेहद सौहार्दपूर्ण वातावरण से संपन्न हुई इस मीटिंग का संयोजन शिक्षक संकुल मनीष मिश्रा द्वारा किया गया । इससे पूर्व बैठक का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर ए आर पी विवेक गुप्ता एवं वरिष्ठ शिक्षक श्री राम भजन द्वारा किया गया ।

समस्त सूचनाओं के आदान-प्रदान को प्रेरक ब्लॉक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानते हुए सभी संकुलो द्वारा आश्वस्त किया गया की समय अवधि में ही समस्त सूचनाओं का प्रेषण संपन्न कराया जाएगा । इसके अतिरिक्त रीड लॉन्ग ऐप दीक्षा एप आदि को अभिभावकों में लोकप्रिय बनाने हेतु सभी के प्रयासों की समीक्षा करते हुए उन्हें प्रेरित किया गया । सभी ने अपने खंड शिक्षा अधिकारी श्री सत्य प्रकाश यादव जी के कुशल नेतृत्व को प्रेरणादायक बताते हुए विद्यालय को प्रेरक बनाने हेतु अपने शत प्रतिशत योगदान देने का संकल्प लिया।

बैठक में राम भजन अवधेश कुमार सिंह भानु प्रताप सिंह सुभाषिनी आर्य अनिल कुमार गुप्ता विनीत मिश्रा श्री राम संदीप सिंह मंजू देवी यदुवीर पाल अरविंद कुमार त्रिवेदी मोनिका निगम सुभाषिनी देवी निलेश कुमार सिंह के साथ सुमन सिंह और अमित कुमार ममता सिंह प्रशुभ सिंह आदि ने प्रतिभाग किया।

spot_img
- Advertisment -spot_img

ताज़ा ख़बरें