Homeहरदोईडीएम अविनाश कुमार ने 11 शस्त्र लाइसेंस किये निरस्त

डीएम अविनाश कुमार ने 11 शस्त्र लाइसेंस किये निरस्त

हरदोई। अलग-अलग मामलों की सुनवाई के दौरान डीएम अविनाश कुमार इस वर्ष अब तक 11 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर चुके हैं, जबकि एक लाइसेंस निलंबित है। यह सभी लोग किसी न किसी आपराधिक गतिविधि या कृत्यों में लिप्त पाए गए हैं। इनमें पाली के भगवंतपुर के प्रधान उसके पिता व बिलग्राम के पूर्व प्रमुख के बेटे का शस्त्र लाइसेेंस भी है।

अवैध खनन में 11 वाहन मालिकों पर लगभग तीन लाख रुपये का जुर्माना

डीएम न्यायालय में वर्ष 2021 में अब तक अलग-अलग मामलों की सुनवाई करते हुए आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए व कृत्यों में शामिल रहे 11 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए हैं। न्यायालय ने 6 अगस्त को बिलग्राम के पूर्व प्रमुख कप्तान सिंह के यादव के बेटे नरेंद्र उर्फ गुड्डू के शस्त्र, पाली के ग्राम भगवंतपुर के प्रधान रविकांत का लाइसेंस 24 अगस्त को व इससे पहले 27 जुलाई को उनके पिता हरिनिवास उर्फ बांकेलाल का शस्त्र लाइसेंस निरस्त किया है।

न्यायालय ने 13 सितंबर को प्रताप नगर बेनीगंज निवासी वीरेंद्र कुमार व शाहाबाद के ग्राम भदासी निवासी ओमप्रकाश का, 28 जनवरी को अरवल के ग्राम अघैया निवासी ओमप्रकाश का व मल्लावां के ग्राम राघौपुर निवासी सर्वेश का शस्त्र लाइसेंस, 17 मार्च को कछौना के ग्राम तुसौरा निवासी सफदर अली का रिवॉल्वर, 12 मार्च को शहर के मोहल्ला गिप्सनगंज निवासी मोहम्मद समद सैफी का शस्त्र लाइसेंस व इसी 13 सितंबर को शहर के मोहल्ला न्यू सिविल लाइन्स निवासी अतुल वाजपेयी की रिवॉल्वर एवं दानमंडी गांव निवासी प्रशांत मिश्रा की रिवॉल्वर का लाइसेंस निरस्त कर दिया है।

डीएम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए बुधवार को आपराधिक मामले के आरोपी पिहानी के ग्राम मंसूरनगर के मजरा दरियाईपुर निवासी ब्रजकिशोर के शस्त्र का लाइसेंस कोर्ट चल रहे मुकदमें की सुनवाई पूरी न होने तक निलंबित कर दिया है। डीएम कोर्ट ने यह कार्रवाई पुलिस अधिकारी की आख्या के आधार पर की है।

यह भी पढ़ें :

ताजा तरीन ख़बरों के लिए HDI Bharat News App डाउनलोड करें
Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.

1 COMMENT

Comments are closed.

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना