होमहरदोईकांग्रेस प्रत्याशी सुभाष पाल ने खर्च में सभी को पीछे छोड़ा

कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष पाल ने खर्च में सभी को पीछे छोड़ा

spot_img

हरदोई। विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में शामिल रहे जिले में मतदान 23 फरवरी को संपन्न हो चुका है।
अब मतगणना का इंतजार है। मतगणना से पहले चुनाव में खर्च के मामले में प्रमुख प्रत्याशियों में कौन कितना आगे रहा और किसने कम से कम खर्च किया में सबसे ज्यादा प्रचार में खर्च कांग्रेस के प्रत्याशी सुभाष पाल ने किया है।
निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले की सभी आठों विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाले करीब 85 प्रत्याशियों में अब तक जिनके खर्च का ब्योरा सामने आया है, उनमें मल्लावां से कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष पाल सबसे आगे रहे हैं।

इन्होंने चुनाव के दौरान करीब 24,15,118 रुपये खर्च किए हैं, जबकि बालामऊ विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अनीता ने सबसे कम 500 रुपये खर्च किए हैं।

इस तरह से जिले की आठों विधानसभा सीटों के लिए आये व्यय के ब्योरों के आंकड़ों के अनुसार जिले में चुनावी व्यय के मामले में मल्लावां से कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष पाल सबसे आगे रहे हैं।

हरदोई सदर विधानसभा सीट
भाजपा प्रत्याशी नितिन अग्रवाल ने करीब 14,28,663 रुपये तो बसपा प्रत्याशी शोभित पाठक सनी ने उनसे कुछ ज्यादा 14,32,329 रुपये के करीब खर्च किए हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनिल वर्मा ने 11,64,458 तो कांग्रेस प्रत्याशी आशीष सिंह ने करीब 7,37,466 रुपये खर्च किए हैं।

मल्लावां विधानसभा सीट

मल्लावां बिलग्राम विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष पाल ने 24,15,118 तो बसपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार उर्फ सतीश वर्मा ने 22,82,773 रुपये के करीब खर्च किया है। भाजपा के आशीष सिंह ने करीब 20,55,321 तो सपा के बृजेश वर्मा टिल्लू ने 13,41,836 रुपये खर्च किए।

गोपामऊ विस सीट
गोपामऊ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी श्याम प्रकाश ने करीब 18,13,309 रुपये तो सपा प्रत्याशी राजेश्वरी ने 11,84,176 रुपये, बसपा प्रत्याशी सर्वेंश जनसेवा ने 7,48,566 रुपये का व्यय किया है।

शाहाबाद विस सीट

शाहाबाद विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रजनी तिवारी ने करीब 16,73,976 रुपये तो सपा प्रत्याशी आसिफ खां बब्बू ने 9,22,327 रुपये एवं कांग्रेस प्रत्याशी अजीमुश्शान ने 6,06,660 रुपये का व्यय किया है।

सवायजपुर विस सीट
सवायजपुर सीट के प्रत्याशियों में भाजपा प्रत्याशी माधवेंद्र प्रताप सिंह ने करीब 20,93,984 तो सपा प्रत्याशी पद्मराग सिंह ने 17,70,915 रुपये खर्च किए।

संडीला विधानसभा सीट
संडीला विधानसभा सीट से बसपा एवं भाजपा प्रत्याशी का खर्च ब्योरा कमोवेश आसपास ही है। बसपा प्रत्याशी अब्दुल मन्नान ने 10,99,716 रुपये तो भाजपा प्रत्याशी अलका अर्कवंशी ने 10,12,819 रुपये खर्च किए हैं।

बालामऊ विस सीट
बालामऊ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राम पाल वर्मा ने करीब 20,60,728 रुपये तो कांग्रेस के सुरेंन्द्र कुमार ने 10,20,306 रुपये, सपा प्रत्याशी रामबली वर्मा ने 8,72,588 तो बसपा प्रत्याशी तिलक चंद्र पासी ने करीब 4,82,805 रुपये खर्च किए हैं।

सांडी विस सीट
सांडी विधानसभ सीट से सपा प्रत्याशी ऊषा वर्मा ने करीब 17,90,175 रुपये तो बसपा प्रत्याशी ने लगभग 11,02,378, भाजपा प्रत्याशी प्रभाष कुमार ने 8,38,308 तो कांग्रेस प्रत्याशी आकांक्षा ने करीब 9,86768 रुपये का व्यय किया है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें